Assam

हंगामेदार रहा विस के शरदकालीन सत्र का आखिरी दिन

हंगामेदार रहा विस के शरदकालीन सत्र का आखिरी दिन

-विपक्ष ने सदन में तख्तियां लेकर किये विरोध प्रदर्शन

Guwahati , 15 सितम्बर . असम विधानसभा के पांच दिवसीय शरदकालीन सत्र का आज आखिरी दिन था. विपक्ष ने आज आखिरी दिन भी सदन में हंगामा किया. कांग्रेस पार्टी के विधायक और शिवसागर के विधायक अखिल गोगोई आज सदन के अंदर तख्तियां लेकर नारे लगाते दिखे. इसके बाद विपक्षी कांग्रेस पार्टी और शिवसागर के विधायक विस अध्यक्ष के आसन के पास गए और नारे लगाते हुए जमीन पर बैठ गए.

उस समय सदन की कार्यवाही चला रहे उपाध्यक्ष डॉ. नोमल मोमिन को विपक्ष के बार-बार शोर मचाने और कार्यवाही बाधित करने के कारण सदन की कार्यवाही दो बार स्थगित करनी पड़ी. इस बीच कांग्रेस विधायक भी सदन से बाहर चले गए. Chief Minister के पारिवारिक जमीन घोटाले की जांच होनी चाहिए. नारे लगाए गए.

  गुवाहाटी में आयोजित असम पुलिस दिवस समारोह

कुछ सत्ताधारी विधायक भी अध्यक्ष सीट के पास पहुंच गए और विपक्ष के खिलाफ बोलने लगे. सत्तारूढ़ विधायक ने कहा कि अखिल गोगोई को जवाब देना चाहिए कि उन्होंने 25 बीघे जमीन पर ऑर्किड पार्क कैसे खोला और उन्हें यह जमीन कैसे मिली? उपाध्यक्ष नोमल मोमिन के बार-बार आग्रह के बावजूद विपक्ष ने सदन के अंदर विरोध जारी रखा और सदन में हंगामा किया. उपाध्यक्ष ने सदन की कार्यवाही पांच मिनट के लिए स्थगित कर दी. पांच मिनट बाद सदन की कार्यवाही दोबारा शुरू हुई और कांग्रेस और अखिल गोगोई ने फिर वही विरोध प्रदर्शन किया. इसी बीच कांग्रेस विधायक सदन से बाहर चले गये. बाद में विपक्ष के विरोध के कारण उपाध्यक्ष ने सदन की कार्यवाही फिर 15 मिनट के लिए स्थगित कर दी.

  लोकसभा चुनाव में अकेले लड़ेगी बीपीएफ : हग्रामा

मंत्री जोगेन मोहन द्वारा एक प्रश्न का उत्तर दिए जाने के समय फिर से विधायक अखिल चिल्लाने लगे कि Chief Minister के परिवार को 10 करोड़ रुपये की सब्सिडी कैसे मिली.

कांग्रेस विधायक कमलाक्ष दे पुरकायस्थ ने भी ऐसे ही सवाल उठाए, जिससे फिर हंगामा मच गया. स्पीकर ने सदन की कार्यवाही 30 मिनट के लिए स्थगित कर दी. इस प्रकार विधानसभा के शरदकालीन सत्र के आखिरी दिन भी सत्तापक्ष विपक्ष ने सदन में खूब हंगामा किया.

  गांधी मंडप पर मुख्यमंत्री ने चलाया स्वच्छता अभियान

/श्रीप्रकाश

न्‍यूज अच्‍छी लगी हो तो कृपया शेयर जरूर करें

Most Popular

To Top

ताजा खबरों के लिए हमारा ग्रुप ज्‍वाइन करें


This will close in 0 seconds