Uttar Pradesh

आगरा के खंदौली से प्रेमी पहुंचा प्रेमिका से मिलने, खेत में मिला प्रेमी का शव

मृतक प्रेमी का फाइल फोटो, मृतक के परिजन विलाप करते हुए 

-प्रेमी के परिजनों ने प्रेमिका के परिजनों पर लगायाMurder का आरोप

Mathura , 19 सितम्बर . थाना मगोर्रा क्षेत्र के गांव सीन में प्रेमिका से मिलने आए प्रेमी को पीट-पीट करMurder करने का आरोप प्रेमिका के परिजनों पर मृतक के परिजनों ने लगाया है. एसएसपी ने बताया कि घटना की जांच गहनता से की जा रही है जल्द ही खुलासा किया जाएगा.

Agra के खंदौली के गांव नगला मिट का रहने वाला गोविंद प्रेमिका से मिलने उसके गांव सीन पहुंच गया था. कपास के खेत में Tuesday युवक गोविंद (25) का शव संदिग्ध परिस्थितियों में पड़ा मिला. घटना की जानकारी स्थानीय लोगों ने मगोर्रा Police को दी तो मौके पर पहुंची. Police ने मृतक की शिनाख्त की. Police की प्रथम दृष्टया जांच में गोविंद की मौत के पीछे प्रेम संबंधों का मामला सामने आया है. मृतक के परिजनों ने प्रेमिका के परिजनों पर युवक कीMurder का आरोप लगाया है. बताया गया है कि मृतक गोविंद और युवती के बीच काफी समय से प्रेम संबंध थे. दोनों ही बेटर का काम करते थे, जिसके कारण दोनों को नजदीकियां हो गई. मृतक प्रेमी गोविंद के परिजनों ने बताया की लड़की का फोन गोविंद पर आया. मिलने के लिए उसे मगोर्रा क्षेत्र के गांव सीन बुलाया. जहां मिलने गए युवक गोविंद कीMurder कर दी गई.

  1984 में दिये जमीन पट्टे को निरस्त करने के आदेश पर रोक, शिकायतकर्ता को नोटिस जारी

घटना की जानकारी लगते ही एसएसपी शैलेश कुमार पांडेय मौके पर पहुंच गए. उन्होंने अधीनस्थ अधिकारियों को जल्द घटना के खुलासे के आदेश दिए. एसएसपी ने बताया किMurder के पीछे प्रेम संबंधों का मामला सामने आया है. घटना की जांच की जा रही है. जल्द घटना का खुलासा किया जाएगा.

  हाईटेंशन तार टूटकर गिरने से 16 गाड़ियां जलकर राख

/महेश/आकाश

न्‍यूज अच्‍छी लगी हो तो कृपया शेयर जरूर करें

Most Popular

To Top

ताजा खबरों के लिए हमारा ग्रुप ज्‍वाइन करें


This will close in 0 seconds