मुंबई (Mumbai) . माधुरी दीक्षित को अपने डांस की वजह से बॉलीवुड (Bollywood) में खासतौर पर पहचाना जाता है. तेजाब फिल्म से बॉलीवुड (Bollywood) में जबरदस्त पहचान बनाने वाली माधुरी दीक्षित अब भी बालीवुड इंडस्ट्री से जुड़ी हुई हैं और फिल्मों के साथ ही टीवी पर भी नजर आती हैं. माधुरी दीक्षित के वीडियो और फोटो समय-समय पर सोशल मीडिया (Media) पर धूम मचाते रहते हैं. माधुरी दीक्षित का एक पुराना डांस वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया (Media) पर छाया हुआ है,जिसमें माधुरी अपने ही सुपरहिट गाने पर जमकर थिरक रही हैं.
माधुरी का एक पुराना डांस वीडियो सोशल मीडिया (Media) पर खूब वायरल हो रहा है,जिसमें माधुरी ‘सैलाब’ फिल्म के अपने सुपरहिट गाने ‘हमको आजकल है इंतजार’ पर कुछ इस अंदाज में स्टेप्स कर रही हैं कि दर्शक खूब हंगामा मचा रहे हैं. वीडियों में माधुरी के भाव भी देखने लायक है, और वीडियो सोशल मीडिया (Media) पर खूब पसंद भी किया जा रहा है. बता दें कि माधुरी दीक्षित ऑनलाइन डांस कक्षाएं भी चलाती हैं.