
New Delhi, 18 सितंबर . बाहरी जिले के सुल्तापुरी इलाके में काम पर से घर लौट रही एक युवती से बदमाशों ने फोन छीन लिया. विरोध करने पर बदमाशों ने युवती के हाथ में चाकू मार दिया और उसे काफी दूर तक घसीटा. इससे युवती को गंभीर चोट आई. वारदात को अंजाम देने के बाद बदमाश मौके से फरार हो गए.
मामले की सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची Police ने घायल युवती को तुरंत नजदीक के संजय गांधी अस्पताल में भर्ती कराया. घायल युवती की पहचान अलका पटेल (26) के रूप में हुई है. फिलहाल Police केस दर्ज कर आरोपितों की तलाश कर रही है.
Police सूत्रों के अनुसार युवती Gurugramमें एक प्राइवेट कंपनी में काम करती है. देर रात वह Gurugramसे से सुल्तानपुरी अपने घर लौट रही थी. युवती रिक्शा में बैठकर बस स्टैंड पर पहुंची. तभी दो लड़के आए और युवती के साथ लूट पाट करने की करने की कोशिश की. विरोध करने पर बदमाशों ने युवती के हाथ में चाकू मार दिया. इधर, घायल होने के बाद भी पीड़िता ने एक बदमाश को दबोच लिया. आरोप है कि आरेापितों ने पीड़िता को काफी दूर तक घसीटा, जिससे उसके सिर में भी चोट आई.
परिवार के मुताबिक युवती की हालत ठीक ना होने के कारण उसे सफदरजंग अस्पताल रेफर किया गया है. फिलहाल Police आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज को खंगाल कर आरोपितों की पहचान करने में जुटी हुई है.
/ अश्वनी
