
लखीमपुर (असम), 19 सितंबर . लखीमपुर जिले के ढकुआखाना में प्रसाद खाकर हुए बीमार लोगों की संख्या 132 पर पहुंच गई है. उल्लेखनीय है कि Saturday को नामघर में प्रसाद खाने के बाद से Monday तक 105 लोग बीमार पड़ गए थे. यह घटना ढकुआखाना उपमंडल के थेरागुरी 1 नंबर गांव की है.
उल्लेखनीय है कि Saturday की रात गांव के नामघर में भदिया नाम का आयोजन किया गया था. नाम के अंत में पहले की तरह प्रसाद बांटने के बाद नामघर में मौजूद गांव के लोगों ने प्रसाद ग्रहण किया. इस बीच कुछ लोग नामघर से प्रसाद अपने घर ले गये और घर के अन्य सदस्यों ने भी इसे ग्रहण किया. बाद में धीरे-धीरे लोग बीमार होना शुरू हुए और चरणबद्ध तरीके से आज तक 132 लोग बीमार पड़ गए. बीमारों को एक के बाद एक Ambulances से ढकुआखाना सिविल अस्पताल में भर्ती कराया जा रहा.
/ श्रीप्रकाश
