
सहरसा,19 सितंबर . आज Lok Sabha में महिला आरक्षण अधिनियम प्रस्तुत किये जाने पर भाजपा महिला मोर्चा के निवर्तमान प्रदेश अध्यक्ष लाजवंती झा ने प्रधानमंत्री को बहुत बहुत बधाई दी है.
उन्होंने कहा कि नारी शक्ति वंदन अधिनियम के माध्यम से हमारा लोकतंत्र और मजबूत होगा. यह विधेयक Lok Sabha और विधानसभा में महिलाओं की भागीदारी का विस्तार करने का एक ऐतिहासिक फैसला होने वाला है.अब लगता है महिला आरक्षण बिल पास हो जाएगी.
इस बिल के पास होने से एक सामान्य परिवार की महिला भी संसद के सीढी तक चढ़ पाएगी.वही देश के विकास में अपनी महत्वपूर्ण योगदान देने का कार्य करेगी.उन्होने कहा कि मोदी है तो सब कुछ मुमकिन है.महिला आरक्षण बिल पर केंद्रीय कैबिनेट ने स्वीकृति दे दी.
चिर प्रतीक्षित फैसले का स्वागत करते हुए देश की समस्त माताओं, बहनों और बेटियों को ”नारीशक्ति वंदन अधिनियम” की बहुत-बहुत बधाई दी गई.अब सभी दलों पर है इसे पारित करवाने का दायित्व सभी बहनों को अग्रिम बधाई है.
/गोविन्द
