Bihar

महिला आरक्षण बिल पेश होने पर निवर्तमान प्रदेश अध्यक्ष ने प्रधानमंत्री को दी शुभकामना

सहरसा-लाजवंती झा

सहरसा,19 सितंबर . आज Lok Sabha में महिला आरक्षण अधिनियम प्रस्तुत किये जाने पर भाजपा महिला मोर्चा के निवर्तमान प्रदेश अध्यक्ष लाजवंती झा ने प्रधानमंत्री को बहुत बहुत बधाई दी है.

उन्होंने कहा कि नारी शक्ति वंदन अधिनियम के माध्यम से हमारा लोकतंत्र और मजबूत होगा. यह विधेयक Lok Sabha और विधानसभा में महिलाओं की भागीदारी का विस्तार करने का एक ऐतिहासिक फैसला होने वाला है.अब लगता है महिला आरक्षण बिल पास हो जाएगी.

  देश में सबको शिक्षा-सबको काम के लिए संघर्ष को करना होगा और तेज : डी. राजा

इस बिल के पास होने से एक सामान्य परिवार की महिला भी संसद के सीढी तक चढ़ पाएगी.वही देश के विकास में अपनी महत्वपूर्ण योगदान देने का कार्य करेगी.उन्होने कहा कि मोदी है तो सब कुछ मुमकिन है.महिला आरक्षण बिल पर केंद्रीय कैबिनेट ने स्वीकृति दे दी.

चिर प्रतीक्षित फैसले का स्वागत करते हुए देश की समस्त माताओं, बहनों और बेटियों को ”नारीशक्ति वंदन अधिनियम” की बहुत-बहुत बधाई दी गई.अब सभी दलों पर है इसे पारित करवाने का दायित्व सभी बहनों को अग्रिम बधाई है.

  भारत के महान स्वतंत्रता सेनानी अमर शहीद भगत सिंह को बेतिया मे दी गई भावभीनी श्रद्धांजलि

/गोविन्द

न्‍यूज अच्‍छी लगी हो तो कृपया शेयर जरूर करें

Most Popular

To Top

ताजा खबरों के लिए हमारा ग्रुप ज्‍वाइन करें


This will close in 0 seconds