
Mumbai , 13 सितंबर . Mumbai Police की टीम ने पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया (पीएफआई) की झूठी जानकारी देने वाले शख्स को गिरफ्तार किया है. आरोपित की पहचान अफसर खान उर्फ एमडी अफसर (36) के रूप में की गई है. अफसर खान उर्फ एमडी अफसर पर कई आपराधिक मामले दर्ज हैं और उसका भाई अख्तर वांछित आरोपित है.
जानकारी के अनुसार भोईवाड़ा Police स्टेशन में डाक से भेजी गई कई शिकायतें मिलीं, जिनमें दावा किया गया कि प्रतिबंधित संगठन पीएफआई के करीब 19 से 20 सदस्य Mumbai में दंगे या सांप्रदायिक हिंसा की साजिश रच रहे हैं. इस मामले की छानबीन आतंकवाद निरोधी दस्ते (एटीएस) इकाई ने जांच शुरू की और पाया कि सभी पत्र चेंबूर डाकघर के माध्यम से आए थे. छानबीन में पता चला कि शिकायतें पोस्ट करने के लिए एक बच्चे का इस्तेमाल किया जाता था. उस बच्चे से पूछताछ के बाद Police ने अफसर खान को गिरफ्तार किया है.
