शिवपुरी (Shivpuri) . सबलगढ़ से जेल में बंद पोहरी की डकैती के मामले में पेशी पर लाते कैदी हथकड़ी लेकर भाग गया था, उसने शनिवार (Saturday) को पोहरी कोर्ट में सरेंडर कर दिया है. पुलिस (Police) ने पहुंचकर गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया. जानकारी के अनुसार करुआ उर्फ मंगल उर्फ मंगलिया पुत्र रामसिंह यादव निवासी ग्राम काला खेत थाना पहाड़गढ़ जिला मुरैना को दो सिपाही डकैती के मामले में 18 जनवरी को पेशी पर पोहरी ला रहे थे. लेकिन मंगलिया बैराड़ बस स्टैंड से हथकड़ी लेकर भाग गया था. आरोपी के भागने के बाद इसके साथ आए दो सिपाहियों काफी भागदौड़ की लेकिन नहीं मिला. शनिवार (Saturday) को पुलिस (Police) को सूचना मिली की आरोपी मंगलिया अपने परिजन के साथ पोहरी कोर्ट पहुंचा. यहां उसने सरेंडर कर दिया. सूचना मिलने पर बैराड़ थाना पुलिस (Police) और श्योपुर के कराहल थाने की पुलिस (Police) भी कोर्ट पहुंच गई.
हथकड़ी लेकर भाग कैदी ने अदालत मे किया सरेंडर
Please share this news