Gujarat

रेलवे स्टाफ की त्वरित कार्रवाई से महिला यात्री व रेलवे गार्ड की बची जान

Railwayस्टाफ की त्वरित कार्रवाई से महिला यात्री व Railwayगार्ड की बची जान

नडियाद, 24 अगस्त . पश्चिम Railwayके नडियाद स्टेशन के रेल कर्मियों ने अल्प सूचना पर त्वरित कार्रवाई करते हुए सौरास्ट्र एक्सप्रेस से यात्रा कर रही महिला व Railwayके गुड्स ट्रेन मैनेजर (Railwayके गार्ड) की जान बचाई. दोनों को हार्ट अटैक की सूचना मिलने पर तुरंत Ambulances से हॉस्पिटल पहुंचाया गया, जिससे उन्हें तुरंत चिकित्सीय सहायता उपलब्ध कराने से उनका जीवन बचाया जा सका.

  भादरवी पूनम महामेला की शुरुआत, अंबाजी जाने वाले मार्गों पर श्रद्धालुओं का तांता

नडियाद स्टेशन पर ऑन ड्यूटी स्टेशन सुपरीटेंडेंट अजीत गुप्ता को सूचना मिली कि सौरास्ट्र एक्सप्रेस से यात्रा कर रही महिला यात्री कैलाश को चेस्ट पेन की शिकायत है. उन्होंने तुरंत Ambulances बुलाई व उन्हें हॉस्पिटल पहुंचाया. इसी प्रकार स्टेशन अधीक्षक राकेश मित्तल को संदेश मिला कि मालगाड़ी लेकर Ahmedabad जा रहे गुड्स ट्रेन मैनेजर जीएम शेख को चेस्ट पेन की शिकायत है. उन्होंने नडियाद के ऑन ड्यूटी स्टेशन अधीक्षक अजीत गुप्ता एवं पॉइंटमैन विपुल परमार व प्रकाश सामतिया की मदद से उन्हें तुरंत ट्रेन से उतार कर नजदीक स्थित संजय अस्पताल ले कर गए, जहां से प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें करमसद के कृष्णा अस्पताल रेफर किया गया. यहां उनका उपचार जारी है.

  बनासकांठा : गब्बर पर्वत से शुरू ‘पर्वत पवित्रता अभियान’

Railwayस्टाफ की सजगता एवं त्वरित कार्रवाई से उनका जीवन बचाया जा सका. मंडल रेल प्रबंधक जीतेंद्र सिंह ने स्टाफ की सजगता व त्वरित कार्यवाही पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए उनकी इस अनुकरणीय मानवीय पहल के लिए उन्हें पुरस्कृत करने की घोषणा की है.

/बिनोद/आकाश

न्‍यूज अच्‍छी लगी हो तो कृपया शेयर जरूर करें

Most Popular

To Top

ताजा खबरों के लिए हमारा ग्रुप ज्‍वाइन करें


This will close in 0 seconds