Haryana

कैथल: बारिश में मकान की छत, वेयरहाउस की दीवार गिरी

बिजली गिरने के कारण वेयरहाउस की गिरी हुई दीवार
बरसात के कारण धान की फसल में भर पानी

खेतों में पानी भरा, धान की फसल तैयार खड़ी फसल को नुकसान

कैथल, 19 सितंबर . Monday में Tuesday को हुई बरसात से धान की तैयार खड़ी फसल को नुकसान पहुंचा है. तेज बरसात के कारण जहां एक मकान की छत गिर गई वहीं बिजली गिरने के कारण जींद रोड पर वेयरहाउस के गोदाम की दीवार गिर गई. बरसात के कारण धान के खेतों में पानी भर गया और मंडियों में बिकने के लिए पहुंची किसानों की धान पानी में बह गई. बरसात के कारण गांव नरड़ मैं एक मकान की छत गिर गई. छत गिरने से परिवार बाल बाल बच गया.

मकान मालिक शमशेर ने बताया कि दो दिन से लगातार बारिश हो रही है. वह परिवार के साथ घर में सोया हुआ था. अचानक मकान की छत टूट कर नीचे गिर गई है और परिवार बाल बाल बच गया. किसान नसीब रमेश व कृष्ण ने बताया कि इस बार पहले ही बिजाई के समय किसानों को बरसात ने परेशान करके रखा और धान की रोपाई कम रकबे में हो सकी. सतपाल, कृष्ण कुमार ने बताया कि इस वर्ष किसानों पर प्रकृति की भारी मार पड़ी है. उन्होंने बताया कि धान की रोपाई के समय बाढ़ के कारण किसान फसल की रोपाई नहीं कर सके थे.किसानों ने सरकार से मांग की है कि नुकसान की गिरदावरी करवाकर मुआवजा प्रदान किया जाए, ताकि उनके नुकसान की भरपाई हो सके.

  सोनीपत: किसान मेले में विधायक ने विजेता किसानों काे सम्मानित किया

बिजली गिरने से वेयरहाउस की दीवार गिरी

Sunday को बरसात के दौरान जींद रोड पर बने वेयर हाउस के गोदाम की चार दिवारी पर अचानक बिजली गिर गई बिजली गिरने से गोदाम की दीवार गिर गई. बिजली गिरने के कारण गोदाम की लगभग 200 फुट लंबी व 5 फीट ऊंची दीवार को भारी नुकसान पहुंचा. Tuesday को हुई बरसात के कारण का बचा हिस्सा भी गिर गया.

  गुरुग्राम: अवैध रूप से शराब परोसने व फ्लेवर हुक्के रखने वाला आरोपी काबू

दीवार गिरने के कारण गोदाम में पानी भर गया और आवारा पशुओं के कारण नुकसान हो रहा है. खेतों की तरफ गिरी दीवार के कारण बरसात का पानी किसी भी समय वेयरहाउस में जमा हो सकता है. वेयरहाउस की मैनेजर दीक्षा गर्ग ने बताया कि बिजली गिरने से वेयरहाउस की काफी दीवार गिर गई है.

वेयरहाउस की दीवार का बीमा है. उन्होंने दीवार गिरने के क्लेम के लिए बीमा कंपनी को लिखा है. बीमा कंपनी से क्लेम मिलने के बाद ही दीवार को बनवाया जा सकेगा. बीमा कंपनी के सर्वेयर जल्द ही मौके का मुआयना करेंगे.

धान की खड़ी व पड़ी फसल फसल को भारी नुकसान

कैथल में एक लाख 55 हजार हेक्टेयर में धान की फसल की रोपाई हुई थी. बरसात के कारण पानी भरने से धान की खड़ी फसल को भारी नुकसान पहुंचा है. सबसे अधिक नुकसान 1509 किस्म को हुआ है, क्योंकि यह हरवेस्टिंग के लिए बिल्कुल तैयार खड़ी थी. कृषि उपनिदेशक महावीर सिंह ने बताया कि काटने के लिए प्यार खड़ी फसल को बरसात के कारण नुकसान हुआ है बरसात के बाद हवाएं चलने पर दो धान की फसल गिर गई थी. उसमें सबसे अधिक नुकसान हुआ है. किसानों को यही सलाह दी जाती है कि धान की फसल से किसी भी तरह पानी की निकासी करें. पानी के कारण धान की फसल गिरने ना पाए. इस समय बस एक यही उपाय है.

  ग्वालियर का युवक फतेहाबाद में 1 किलो अफीम सहित गिरफ्तार

Tuesday को कैथल में 25 एमएम बरसात

आपदा एवं प्रबंधन विभाग के सदर कानूनगो जितेंद्र कुमार ने बताया कि Tuesday को सुबह 8बजे तक कैथल में 25 एमएम, गुहला में 18 एमएम, पू़ंडरी में 23एमएम, सीवन में 22 एमएम बरसात दर्ज की गई है. कलायत और राजौंद के साथ ढांड में भी बरसात नहीं हुई है.

/ नरेश

न्‍यूज अच्‍छी लगी हो तो कृपया शेयर जरूर करें

Most Popular

To Top

ताजा खबरों के लिए हमारा ग्रुप ज्‍वाइन करें


This will close in 0 seconds