उदयपुर (Udaipur). मेवाड पालीवाल,मेनारिया,नागदा एवम् समस्त ब्राह्मण सामुहिक विवाह समिति के तत्वावधान में आगामी 19 वाँ विवाह योग्य युवक-युवती परिचय सम्मेलन उदयपुर (Udaipur) में स्थित विज्ञान समिति,अशोक नगर मे 10 जनवरी को दोपहर 11 बजे से 2 बजे तक कोविड-19 (Covid-19) की गाईड लाईन की अनुपालना करते हुए आयोजित किया जावेगा, सम्मेलन की तैयारियों को लेकर आवश्यक बैठक आज संयोजक एचआर पालीवाल की अध्यक्षता में संपन्न हुई जिसमें विभिन्न निर्णय लिए गए.
सामूहिक विवाह समारोह समिति के प्रवक्ता हरीश पालीवाल ने बताया कि 19 वे परिचय योग्य सम्मेलन की मुख्य वक्ता ओम प्रकाश नन्दवाना मैं विभिन्न पदाधिकारी व कार्यकर्ताओं को अपनी अपनी जिम्मेदारियां सौंपी. बेठक मे समिति पदाधिकारीयो ने विभिन्न तैय्यारीयो पर चर्चा की जिसमे परिचय सम्मेलन मे 18 से 70 वर्ष तक के महिला/पुरुषो को ही कोरोना बीमारी की गाइडलाइन को ध्यान मे रखते हुवे प्रवेश दिया जावेगा तथा बायोडेटा देने वालो के अलावा आम ब्राह्मण बन्धुओ का प्रवेश निषेध रहेगा.
बैठक का संयोजन करते हुए एच.आर. पालीवाल ने बताया कि समिति द्वारा परिचय सम्मेलन के बाद आगामी 16 फरवरी 2021 बसंत पंचमी पर छठा सामुहिक विवाह आयोजित किया जाएगा. समिति की अगली बेठक 3 जनवरी 2021 रविवार (Sunday), गंगु कुण्ड, आयड, उदयपुर (Udaipur) मे किया जायेगा. सामूहिक विवाह के लिए बायोडेटा 10 जनवरी 2021 परिचय सम्मेलन मे 11 बजे से 2 बजे तक जमा किये जायेंगे. बेठक मे राकेश शाह, विनोद श्रीमाल, हेमन्त नागदा, नाथू लाल शर्मा, अमर शंकर पालीवाल, हीरा लाल पालीवाल, श्रीमती पुष्पा पालीवाल, हितेश दवे, मधुकर पालीवाल, खुशवंत पालीवाल, कनिस्क पालीवाल, लोकेश, लव कुमार पालीवाल, देवी लाल पालीवाल, निलेश पालीवाल, रोडी लाल, पल्लव पालीवाल, यशवंत पालीवाल एवं विष्णु शंकर पालीवाल ( कार्यकारी अध्यक्ष) आदि ने भाग लिया.अन्त में धन्यवाद श्रीमती प्रेमलता पालीवाल ने दीया