Maharashtra

छात्र-छात्राओं की अभिव्यक्ति मत स्पर्धा का उपयोग मतदाता जागरूकता अभियान में

छात्र-छात्राओं की अभिव्यक्ति मत स्पर्धा का उपयोग मतदाता जागरूकता अभियान में

Mumbai , 28: अगस्त . Thane में मतदाता जागरूकता के लिए छात्रों की रचनात्मकता का उपयोग करने के लिए, मुख्य निर्वाचन अधिकारी कार्यालय ने ‘वॉयस ऑफ वोट’ प्रतियोगिता का आयोजन किया है और प्रतियोगिता की अवधि 15 सितंबर 2023 तक है.

Thane मनपा की ओर से यह जानकारी देते हुए आज बताया गया कि मत की अभिव्यक्ति’ विषय के अंतर्गत ‘विज्ञापन’, ‘भित्तिचित्र’ और ‘नारा’ नामक तीन प्रतियोगिताएं आयोजित की गई हैं. तीनों प्रतियोगिताओं का माध्यम मराठी, हिंदी और अंग्रेजी है. इस प्रतियोगिता में Maharashtra के मास Media और पत्रकारिता महाविद्यालयों और कला महाविद्यालयों के student भाग ले सकते हैं. प्रतियोगिता के लिए, 1. युवा और मतदाता, 2. लोकतंत्र के मतदाता स्तंभ, 3. एक वोट की शक्ति, 4. एक सशक्त लोकतंत्र में मतदाताओं की भूमिका/जिम्मेदारी, 5. लोकतंत्र में समावेशिता और मतदाता. इस प्रतियोगिता के नियम ‘मुख्य चुनाव अधिकारी, महाराष्ट्र’ की वेबसाइट पर उपलब्ध हैं. प्रतियोगिता के लिए आकर्षक पुरस्कार रखे गए हैं और ‘विज्ञापन’ प्रतियोगिता के लिए प्रथम पुरस्कार रु. 1,00,000/- द्वितीय पुरस्कार रु. 75,000/- तृतीय पुरस्कार रु. 50 हजार रुपये और दो प्रोत्साहन पुरस्कार रु. दस हजार रुपये के रखे गए है. ‘भिट्टीपरत’ प्रतियोगिता के लिए प्रथम पुरस्कार रु. 50,000/- द्वितीय पुरस्कार रु. 25,000/- और तृतीय पुरस्कार रु. 1 5,हजार रुपये और दो प्रोत्साहन पुरस्कार रु. 5,000/- इस प्रकार हैं. ‘स्लोगन’ प्रतियोगिता के लिए प्रथम पुरस्कार रु. 25,000/- द्वितीय पुरस्कार रु. 15,000/- तृतीय पुरस्कार 10,000/- और दो प्रोत्साहन पुरस्कार प्रत्येक रु. पुरस्कार राशि 5000/- रखी गयी है.

  गिरगांव में मौसम शेड का हिस्सा गिरने से मची अफरा-तफरी

मुख्य निर्वाचन अधिकारी श्रीकांत देशपांडे ने Maharashtra के जनसंचार और पत्रकारिता तथा रचनात्मक कला शिक्षा महाविद्यालयों के अधिक से अधिक छात्रों से इस प्रतियोगिता में भाग लेने की अपील की है.

/रविंद्र

न्‍यूज अच्‍छी लगी हो तो कृपया शेयर जरूर करें

Most Popular

To Top

ताजा खबरों के लिए हमारा ग्रुप ज्‍वाइन करें


This will close in 0 seconds