Chhattisgarh

ट्रेचिंग ग्राउंड का कचरा शहर से लगे हुए गांवों में हो रहा डंप, विपक्षी पार्षद जता रहे विरोध

मुजगहन बायपास रोड किनारे डंप है पालीथिन युक्त कचरे को देखते हुए विपक्षी पार्षद व अन्य लाेग.

धमतरी,16 सितंबर . नगर निगम के 40 वार्डों से संग्रहित कचरे के व्यवस्थित निष्पादन नहीं होने से आसपास के क्षेत्र में प्रदूषण फैलने का अंदेशा बना हुआ है. शहर का कचरा आसपास क गांवों में डंप हो रहा है. निगम द्वारा कचरे का सही निबटान नहीं किए जाने का ननि के विपक्षी पार्षदों ने विरोध जताया है. एक स्वर में पार्षदों ने कहा है कि कचरे के निष्पादन में निर्धारित मापदंड का पालन नहीं होता है तो निगम के खिलाफ जनआंदोलन करेंगे.

स्वच्छ भारत मिशन के तहत शहर के 40 वार्डो से एकत्रित किए गए कचरे को वेस्ट मैनेजमेंट मे निर्धारित मापदंड के अनुसार संग्रहित करते हुए उसका निबटान किया जाना अनिवार्य है. इसके लिए बाकायदा टेंडर एक करोड से अधिक रुपये का निकालकर ठेका भी एक कंपनी को दिया गया है तथा निष्पादन स्थल शहर में ट्रेचिंग ग्राउंड के रूप में चिन्हित निर्धारित किए गए हैं, लेकिन ठेकेदार द्वारा सारे नियमों का उल्लंघन करते हुए अव्यवस्थित ढंग से कचरे का निष्पादन किया जा रहा है. न ही इसमें आरोपित दायित्वाधिन नियमो एवं शर्तों का पालन हो रहा है बल्कि उल्टे ठेकेदार को लगभग दो तिहाई राशि का भुगतान कर दिया गया है. जिसकी शिकायत नगर निगम में नेता प्रतिपक्ष नरेंद्र रोहरा की अगुवाई में विपक्षी पार्षदों ने की है.

  जिले में मोबाइल पशु चिकित्सा यूनिट के जरिए पशुधन के इलाज की घर पहुंच सेवा का हुआ शुभारंभ

मामले की हकीकत जानने सभी विपक्षी पार्षद ग्राम मुजगहन से लगे बाईपास मार्ग व भेजा(कनेरी) के पास पहुंचे. शहर के संग्रहित कचरे को बाईपास सड़क किनारे ग्राम भेजा(कनेरी) व मुजगहन बाईपास में फेंक कर वातावरण को प्रदूषित किया जा रहा है. विपक्षी पार्षदों ने आरोप लगाया कि अनेक लोगों के प्लाट में पटाई का काम करते हुए उनसे पैसा भी वसूल रहे हैं. पहले ही सोरिद का कचरा संग्रहण केंद्र वहां के आसपास सोरिद, जोधापुर, डांकबंगला सहित समीप के कालोनी के लोगों के लिए शारीरिक, मानसिक अस्वस्थता का कारण बन चुका है. दूसरी ओर दानीटोला स्थित कचरा संग्रहण केंद्र कचरा के पहाड़ के रूप में तब्दील हो चुका है. वायु प्रदूषण का सर्वाधिक महत्वपूर्ण कारक बने पालीथिन का निबटान भी सही मापदंड में नहीं हो रहा है. जानकारी के अनुसार इस कचरे को सीमेंट फैक्ट्री भेजने के अनिवार्य शर्तों का भी पालन नहीं किया जा रहा है. इसके संबंध में भी विपक्ष ने कई बार नगर निगम के जिम्मेदार अधिकारियों जनप्रतिनिधियों का ध्यान आकर्षित कराया लेकिन उन्होंने इस और कभी भी गंभीरता अधिकार कर कोई कार्य नहीं किया. ठेकेदार को लाभ पहुंचाते हुए अपने कर्तव्य की इति कर ली.नगर निगम के नेता प्रतिपक्ष नरेंद्र रोहरा ने कहा कि Central Governmentके स्वच्छ भारत मिशन को धमतरी ननि उड़ा रहा है. टेंडर के अनुरूप ठेकेदार काम नहीं कर रहे हैं. उल्टे आम जनजीवन के लिए कचरा संग्रहण केंद्र परेशानी का कारण बन चुका है. जल्द कार्रवाई नहीं हुई तो जन आंदोलन करेंगे.

  2 अक्टूबर गांधी जयंती को कांग्रेस निकालेगी भरोसा यात्रा

आमापारा वार्ड पार्षद विजय मोटवानी ने कहा है कि नगर निगम को शहर के आम जनमानस के जीवन से खिलवाड़ करने का कोई अधिकार नहीं है. समय-बेसमय जानबूझकर कचरा डंप सेंटर में आग लगा दी जाती है इसकी जांच होनी चाहिए. निरीक्षण के दौरान पूर्व सभापति व पार्षद राजेंद्र शर्मा, धनीराम सोनकर, बिशन निषाद,दीपक गजेंद्र, श्यामलाल नेताम प्रकाश सिन्हा हेमंत बंजारे विजय मोटवानी अज्जू देशलहरे, मिथिलेश सिन्हा,ईश्वर सोनकर, प्राची सोनी, सरिता आसाई,श्यामा साहू,सुशीला तिवारी, रश्मि दिवेदी, नीलू डागा, रितेश नेताम शामिल थे.

  जगदलपुर : प्रधानमंत्री के आमसभा में शामिल होने सर्व हिन्दू समाज ने किया आह्वान

कचरे के व्यवस्थित निबटान के लिए ठेकेदार को कहा गया है

ट्रेचिंग ग्राउंड के कचरे का निबटान शहरी क्षेत्र के बाहर करने की बात ठेकेदार कही गई है. वह कचरा कहां डंप कर रहा है, कैसे कर रहा है यह उसकी जिम्मेदारी है. कुछ पार्षदों से ठेकेदार द्वारा कचरे के सही निबटान नहीं किए जाने की शिकायत मिली है, व्यवस्थित कचरे के निबटान के लिए ठेकेदार को कहा गया है.

विनय कुमार पोयाम, आयुक्त नगर निगम धमतरी.

/ रोशन सिन्हा

न्‍यूज अच्‍छी लगी हो तो कृपया शेयर जरूर करें

Most Popular

To Top

ताजा खबरों के लिए हमारा ग्रुप ज्‍वाइन करें


This will close in 0 seconds