UDAIPUR

किराना व्यापारी की मौत का मामला : महिला ने वॉइस रिकॉर्ड कर पति के मोबाइल पर भेजा

Udaipur. सविना थाना क्षेत्र में हनी ट्रेप में फंसने के बाद किराना व्यवसायी द्वारा आत्महत्या करने के मामले में रिमांड पर चल रहे दंपती को Monday को न्यायालय में पेश किया गया, जहां उनका रिमांड तीन दिन के लिए बढ़ा दिया गया. वहीं जांच में सामने आया कि व्यापारी से अश्लील बातें कर महिला ने उसकी रिकॉडिंग की और उसे अपने पति के मोबाइल पर भेज दिया था.

मामले में शामिल तीसरे आरोपी को Police ने नामजद कर लिया है, जिसकी तलाश की जा रही है. हनी ट्रेप में फंसने के बाद घर से लापता हुए किराना व्यापारी मोहनलाल नागदा (50) का शव Saturday को Railwayस्टेशन पर मिला था. प्रथम दृष्टया सामने आया कि उन्होंने जहर खाकर जान दी. Police ने आरोपी महिला सिंगर राठौड़ों का गुड़ा सलूंबर हाल सवीना निवासी तारा उर्फ हेमा और उसके पति गेबीलाल उर्फ देवीलाल मीणा को गिरफ्तारकिया. दोनों को रिमांड समाप्त होने पर Monday को न्यायालय में पेश किया, जहां से 31 अगस्त तक रिमांड बढ़ा दिया गया.

  जमीन पर कब्जा करने का प्रयास

उन्होंने अपने साथी चेतन मीणा का नाम उगला है, लेकिन उसका पता-ठिकाना नहीं बता सके. अब उसकी तलाश के लिए Police की टीम आरोपियों को लेकर उसके संभावित ठिकानों पर जाएगी. वहीं Police ने घटना में प्रयुकत बोलेरो को जब्त कर लिया. मोबाइल नंबर लेकर की बातें Police के अनुसार तारा किराने का सामान लेने के बाद कभी नकद तो कभी आॅनलाइन भुगतान करती थी.

  धोखे से रजिस्ट्री कराने वाला भूमाफिया मोहित रमेजा गिरफ्तार, जमीन की कीमत चार से पांच करोड़ रुपये

इससे मोहनलाल के नंबर उसके पास आ गए. इसके बाद वह दुकानदार से फोन पर लगातार संपर्क करने लगी. उससे जब्त मोबाइल में मोहनलाल से बातचीत की आॅडियो रिकॉर्डिंग मिली है. इसमें तारा अश्लील बातें करते हुए उन्हें अकेले में मिलने को बुला रही है. इसी आॅडियो में मोहनलाल को ब्लैकमेल कर रुपए की मांग भी कर रही थी.

न्‍यूज अच्‍छी लगी हो तो कृपया शेयर जरूर करें
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Most Popular

To Top

ताजा खबरों के लिए हमारा ग्रुप ज्‍वाइन करें


This will close in 0 seconds