Udaipur. भूपालपुरा थाना क्षेत्र में युवक से पहली बार मिलने पहुंची लड़की पर युवक ने ना केवल जबरदस्ती करने का प्रयास किया, बल्कि उसके सिर में पत्थर मार दिया.
Police के अनुसार युवती ने रिपोर्ट दी कि करीब 15 दिन पहले उसके नंबर पर अनजान नंबर से कॉल आया. इसके बाद दोनों में बात होने लगी. युवक ने उसे मिलने आईनोक्स के यहां बुलाया. इस पर वह Friday को गई, जहां युवक उसे बातों में उलझाकर पार्किंग साइड ले गया, जहां झाडियों में धकेलकर जबरदस्ती करने का प्रयास किया, नाकामयाब होने पर सिर में पत्थर मारकर भाग छूटा. Police ने मामले में मनीष मीणा नामक युवक को डिटेन किया है.
