वांशिगटन . अमेरिकी कैपटिल (संसद भवन) के बाहरी इलाके में घातक हमले के मद्देनजर संसद भवन के क्षेत्र को आम लोगों के लिए धीरे-धीरे खोलने में देरी हो सकती है. वहीं सांसद (Member of parliament) छह जनवरी को हुए हमले के बाद अधिक सामान्य सुरक्षा उपायों की वापसी चाहते हैं.
संसद भवन के बाहर लगे बैरिकेड में शुक्रवार (Friday) दोपहर एक कार से टक्कर मारने के बाद एक पुलिस (Police) अधिकारी विल्लियम ‘बिल्ली’ एवांस की मौत हो गई है. वहीं, पुलिस (Police) द्वारा चलाई गई गोली से कार चालक की भी मौत हो गई है. उसको गोली उस वक्त मारी गई जब वह कारसे निकल कर एक चाकू ले कर पुलिस (Police) की तरफ दौड़ा था.
अधिकारियों ने संदिग्ध की पहचान 25 वर्षीय नोह ग्रीन के रूप में की है. कैपटिल पुलिस (Police) ने करीब दो हफ्ते पहले ही संसद भवन के बाहरी इलाके में लगी बाड़ को हटाया था जो बड़े हिस्से को यातायात के लिए बंद करती थी. यह उपाय इस साल छह जनवरी को संसद भवन पर हुए हमले के बाद परिसर को अधिक सुरक्षित बनाने के लिए किया गया था.