
Mumbai , 02 सितंबर . राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के अध्यक्ष शरद पवार ने कहा कि जालना लाठीचार्ज की न्यायिक जांच की जानी चाहिए. इस मामले की उच्चस्तरीय जांच का आदेश दिया गया है, जो नाकाफी है.
शरद पवार ने Saturday को जालना में पत्रकारों को बताया कि वे अस्पताल जाकर घायलों से मिले. घायलों ने उन्हें बताया कि Friday शाम Police अधिकारियों के साथ उनकी शांतिपूर्वक चर्चा हो रही थी. उसी समय किसी का फोन आया और Police अधिकारियों का रुख बदल गया. इसके बाद हेलमेट धारी Police वालों ने मराठा समाज के निर्दोष कार्यकर्ताओं पर लाठीचार्ज शुरू कर दिया. इतना ही नहीं Police ने हवाई फायरिंग की और कई कार्यकर्ताओं पर छर्रे की फायरिंग की गई. जिसके बाद भगदड़ मच गई.
शरद पवार ने कहा कि घायलों में शांतिपूर्वक चर्चा का वीडियो भी उन्हें दिखाया गया. कई घायलों के शरीर से ऑपरेशन कर छर्रे निकाले गए हैं. शरद पवार ने कहा कि वे किसी का इस्तीफा नहीं मांग रहे हैं, लेकिन घटना को Chief Minister को प्राथमिकता देते हुए मामले की न्यायिक जांच का आदेश देना चाहिए. शरद पवार ने कहा कि उच्चस्तरीय जांच सिर्फ एक छलावा है.
उल्लेखनीय है कि जालना जिले के आंतरवाली सराटी में मराठा क्रांति मोर्चा के कार्यकर्ता, मनोज जारंगे के नेतृत्व में पिछले पांच दिनों से भूख हड़ताल कर रहे थे. Friday को Police टीम मनोज जारंगे से चर्चा करने गई थी, उसी समय अचानक लाठीचार्ज किया गया. इस घटना में कुल 64 लोग घायल हैं और घायलों का इलाज अंबड ग्रामीण अस्पताल में इलाज जारी है.
