
मुरैना, 19 सितम्बर . जिले के चिन्नानी थाना क्षेत्र के गुनापुरा गांव की नहर में Tuesday की सुबह एक मगरमच्छ के आने से हडकंप मच गया और ग्रामीण भयभीत हो गए. घटना की सूचना तत्काल Police को दी तथा Police द्वारा वन विभाग की टीम को बुलाकर मगर को पकड़वाया गया.
ग्रामीणों के मुताबिक Tuesday की सुबह कुछ लोगों ने देखा कि एक मगरमच्छ गांव की नहर के किनारे घूम रहा है. मगरमच्छ के आने की जानकारी मिलते ही गांव में हडकंप मच गया और भयभीत लोग घरों में घुस गए. घटना की सूचना तत्काल Police को दी गई. सूचना पर से Police ने वन विभाग की टीम को मौके पर बुलाया और टीम ने थोड़ी देर के प्रयास के बाद मगरमच्छ को पकड़ लिया और उसे ले जाकर चंबल नदी में छोड़ दिया गया, जिसके बाद ग्रामीणों ने राहत की सांस ली है.
