Maharashtra

साकीनाका की एक इमारत में आग लगने से मची अफरा-तफरी, कोई हताहत नहीं

साकीनाका में एक इमारत में आग लगने से अफरातफरी, कोई हताहत नहीं हुआ

Mumbai , 09 सितंबर . साकीनाका इलाके में स्थित डिसूजा कंपाउंड में साकी सीएचएस इमारत में Saturday को सुबह अचानक आग लगने से अफरातफरी मच गई. आग लगने से इमारत में तकरीबन 40 से 50 नागरिक फंस गए. फायर ब्रिगेड की टीम ने सभी नागरिकों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया. इससे इस घटना में कोई हताहत नहीं हुआ.

  ओशिवारा में हीरा-पन्ना मॉल में आग लगने से फायर ब्रिगेड के तीन जवान घायल

Police के अनुसार आज सुबह तकरीबन दस बजे साकीनाका इलाके में 90 फीट रोड, साकी सीएचएस, डिसूजा कंपाउंड में स्थित इमारत के मीटर बॉक्स केबिन में आग लग गई थी. यह आग तल मंजिल पर फैल गई थी, जिससे इमारत में रहने वालों में अफरातफरी मच गई, लेकिन फायर ब्रिगेड के जवानों ने इमारत से सभी निवासियों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया. फायर ब्रिगेड के जवानों ने आग पर काबू पा लिया है और मौके पर कूलिंग का काम जारी है.

  भाजपा विधायक गोपीचंद पडलकर से अजीत पवार के समर्थक नाराज

/राजबहादुर

न्‍यूज अच्‍छी लगी हो तो कृपया शेयर जरूर करें

Most Popular

To Top

ताजा खबरों के लिए हमारा ग्रुप ज्‍वाइन करें


This will close in 0 seconds