
Mumbai , 09 सितंबर . साकीनाका इलाके में स्थित डिसूजा कंपाउंड में साकी सीएचएस इमारत में Saturday को सुबह अचानक आग लगने से अफरातफरी मच गई. आग लगने से इमारत में तकरीबन 40 से 50 नागरिक फंस गए. फायर ब्रिगेड की टीम ने सभी नागरिकों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया. इससे इस घटना में कोई हताहत नहीं हुआ.
Police के अनुसार आज सुबह तकरीबन दस बजे साकीनाका इलाके में 90 फीट रोड, साकी सीएचएस, डिसूजा कंपाउंड में स्थित इमारत के मीटर बॉक्स केबिन में आग लग गई थी. यह आग तल मंजिल पर फैल गई थी, जिससे इमारत में रहने वालों में अफरातफरी मच गई, लेकिन फायर ब्रिगेड के जवानों ने इमारत से सभी निवासियों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया. फायर ब्रिगेड के जवानों ने आग पर काबू पा लिया है और मौके पर कूलिंग का काम जारी है.
/राजबहादुर
