Madhya Pradesh

आप की गारंटियों से मध्य प्रदेश की दिशा में होगा बदलाव: रानी अग्रवाल

Rani Aggarwal

Bhopal , 19 सितंबर . रीवा की महारैली में आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक और दिल्ली के Chief Minister अरविंद केजरीवाल द्वारा दी गई गारंटियों को लेकर आप की प्रदेश अध्यक्ष रानी अग्रवाल ने खुशी जताई है. उन्होंने कहा कि अरविंद केजरीवाल द्वारा एमपी के लोगों को दी गई 10 गारंटियां अद्भुत हैं और प्रदेश के लोगों की जिंदगी बदलने वाली हैं. उन्होंने कहा कि आम आदमी पार्टी की सरकार बनने पर ये सभी गारंटियां लागू की जाएंगी.

  मप्रः आयुष आपके द्वार योजना में मैदानी कार्यकर्ता पहुँच रहे हैं घर-घर

रानी अग्रवाल ने Tuesday को कहा कि आम आदमी पार्टी की गारंटियां भाजपा और कांग्रेस के वचन और संकल्प पत्र की तरह नहीं हैं. भाजपा और कांग्रेस अपने वचन और संकल्प पत्र को चुनाव के बाद कचरे के ढेर में फेंक देती हैं. दोनों ही राजनीतिक पार्टियों को जनता और उनकी परेशानियों से कोई सरोकार नहीं हैं. उन्होंने कहा कि आम आदमी पार्टी, आम जनता, युवाओं, बेरोजगारों, किसानों और आदिवासियों का दुख-दर्द और परेशानी समझती है और ये आप की गारंटियों में दिखता भी है.

  मप्रः मुख्यमंत्री शिवराज ने स्मार्ट उद्यान में लगाए बरगद, गूलर और जामुन के पौधे

रानी अग्रवाल ने कहा कि सतना के टाउन हॉल में 8 गारंटियां अरविंद केजरीवाल ने मध्य प्रदेश के लोगों को दी थीं और वादा किया था कि किसानों और आदिवासियों के लिए अगली बार आने पर गारंटी देंगे. रीवा की रैली में उन्होंने आदिवासियों के लिए बड़ी गारंटी पेसा एक्ट की दी है. आप की सरकार बनने पर प्रदेश में पेसा एक्ट लागू किया जाएगा. आदिवासियों को जल,जंगल और जमीन का मालिक बनाया जाएगा. ग्राम पंचायतों को पूरे अधिकार दिए जाएंगे. वहीं उन्होंने किसानों को उनकी फसल का पूरा दाम देने की भी गारंटी दी. उन्होंने कहा कि किसानों को उनकी खराब फसल का ज्यादा से ज्यादा मुआवजा दिया जाएगा.

  मुख्यमंत्री शिवराज आज नीमच में भादवामाता लोक का करेंगे भूमिपूजन

/ नेहा

न्‍यूज अच्‍छी लगी हो तो कृपया शेयर जरूर करें

Most Popular

To Top

ताजा खबरों के लिए हमारा ग्रुप ज्‍वाइन करें


This will close in 0 seconds