Madhya Pradesh

गरीब कल्याण और विकास के लिए नहीं आएगी धन की कमी : मुख्यमंत्री शिवराज

गरीब कल्याण और विकास के लिए नहीं आएगी धन की कमी : Chief Minister शिवराज

Bhopal , 19 सितंबर . Chief Minister शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि उनकी सरकार में जनकल्याण और विकास के लिए धन की कोई कमी नहीं है और सरकार लाड़ली बहनों तथा उज्ज्वला गैस कनेक्शनधारी बहनों को 450 रुपये में गैस सिलेंडर देने के साथ सीएम आवास योजना में गरीबों को घर बनाने के लिए राशि दी जाएगी.

Chief Minister चौहान Tuesday देर शाम विदिशा के माधवगंज चौराहे पर एक जनसभा को संबोधित कर रहे थे. सभा को गृह मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा ने भी संबोधित किया. Chief Minister चौहान ने कहा कि पूर्ववर्ती सरकार ने पैसों की कमी बताकर जनकल्याण की योजनाएं तो बंद की ही, विकास के कार्य भी रोक दिए. उन्होंने कहा कि आज सभी बंद योजनाओं को शुरू करने के साथ उनकी सरकार ने नारी सशक्तिकरण के लिए अनूठी लाड़ली बहना योजना शुरू की है.

  श्योपुर: निर्वाचन में कब, क्या करना है, जानकारी रखें सेक्टर अधिकारी

Chief Minister ने कहा कि वे Chief Minister के रूप में नहीं मामा और भाई के रूप में परिवार की तरह सरकार चलाते है, तभी जन-जन का कल्याण कर पाते है. उन्होंने कहा कि वे सौभाग्यशाली है कि आज उनकी एक करोड़ 32 लाख बहनें हैं और उनके खाते में वे साल में 16 हजार करोड़ रुपये डालेंगे. Chief Minister ने कहा कि अभी 1250 रुपये किए है और वे 250 रुपये के मान से धीरे-धीरे बढ़ाकर 3000 रुपये तक राशि ले जाएंगे.

  मप्रः सभी नगरीय निकायों में आज से लगेंगे दो दिवसीय सफाई मित्र सुरक्षा शिविर

Chief Minister ने कहा कि उन्होंने बहनों को पैसा नहीं, मान और सम्मान दिया है अब बहनों का घर-परिवार और समाज में सम्मान बढ़ा है. उन्होंने कहा कि एक संकल्प सी एम आवास योजना के रूप में लिया है और ऐसे गरीब जिनके पास घर नहीं है और उनके नाम प्रधानमंत्री आवास योजना में भी नहीं आ पाए है उन्हें भी पक्के घर के लिए राशि दी जायेगी. उन्होंने कहा कि उन्होंने फार्म भरने का काम शुरू करवा दिया है.

  श्योपुर: निर्वाचन में कब, क्या करना है, जानकारी रखें सेक्टर अधिकारी

Chief Minister चौहान ने कहा कि बच्चों को अध्ययन के लिए साइकिल, स्कूटी, लैपटाप देना हो सरकार अपने बच्चों की चिंता कर रही है. उन्होंने कहा कि 8 लाख रुपये तक की आय वाले गरीब परिवारों के मेधावी विद्यार्थियो की मेडिकल इंजीनियर जैसे कोर्स की फीस सरकार भर रही है. प्रदेश में मेडिकल, इंजीनियर की पढ़ाई हिंदी में शुरू करने के साथ शासकीय शालाओं के होनहार बच्चों को मेडिकल में एडमिशन के लिए पांच प्रतिशत आरक्षण भी सरकार ने दिया है.

न्‍यूज अच्‍छी लगी हो तो कृपया शेयर जरूर करें

Most Popular

To Top

ताजा खबरों के लिए हमारा ग्रुप ज्‍वाइन करें


This will close in 0 seconds