जबलपुर, 14 जनवरी . गोरखपुर थानांतर्गत कल रात 9.30 बजे जलपरी के समीप काम से लौट रहे साइकिल सवार व्यक्ति को मोटरसाइकिल सवार दो युवकों ने सिर पर पंच मारकर उसका मोबाइल फोन लूट कर भाग गये. लुटेरे की उम्र 20-25 वर्षं बताई गई है. अज्ञात आरोपियों पर धारा 394, 34 का मामला दर्ज कर प्रकरण विवेचना में लिया गया.
जांच के दौरान पुलिस (Police) ने लूट को अंजाम देने वाले दोनों आरोपियों को दबोच लिया है. दोनों आरोपी केटरिंग का काम करते हैं. गोरखपुर पुलिस (Police) ने बताया कि सिद्धनगर रामपुर निवासी कमलेश बर्मन कल रात 9.30 बजे काम कर घर लौट रहा था. तभी जलपरी के आगे मोटरसाइकिल से आये दो लड़कों ने उसके सामने अपनी गाड़ी अड़ा दी. इस दौरान आरोपी उससे विवाद करने लगे. एक आरोपी ने कमलेश के सिर पर स्टील का पंच मार दिया. दोनों कमलेश से लिपट गये और उसका जियो कंपनी का मोबाइल छीन कर भाग गये. क्राइम ब्रांच टीम व गोरखपुर पुलिस (Police) ने मुखबिर की सूचना पर संदेहियों राजेश सिंह व शुभम धुर्वे को पकड़ा. पूछताछ के दौरान आरोपियों ने पंच मारकर मोबाइल छीनना स्वीकार कर लिया. आरोपियों से लूटा गया जियो कंपनी का मोबाइल जब्त कर लिया.