
Mumbai , 25 अगस्त . भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के विधायक प्रसाद लाड की निगरानी अज्ञात व्यक्ति कर रहा है. इस तरह की जानकारी प्रसाद लाड ने Chief Minister एकनाथ शिंदे और Mumbai Police कमिश्नर को पत्र भेजकर दी है.
प्रसाद लाड ने Friday को बताया कि उनकी जान को खतरा है. उन्होंने Chief Minister एकनाथ शिंदे, गृहमंत्री देवेंद्र फडणवीस और Police आयुक्त को पत्र लिखकर इसकी जानकारी दी है. लाड ने कहा कि उन्होंने इस संबंध में अपने श्रोतों के माध्यम से जानकारी प्राप्त करने का प्रयास किया. इसके बाद पता चला कि उन पर निगरानी रखने वाले का नाम राहुल कंडागले है. प्रसाद लाड ने कहा कि उन्होंने Chief Minister को लिखे पत्र में इस मामले की गहन छानबीन करने की मांग की है.
/राजबहादुर
