CRIME

नवी मुंबई में पुलिस बन कर रंगदारी करने वाले तीन गिरफ्तार

नवी Mumbai  में Police बन कर रंगदारी करने वाले तीन गिरफ्तार

Mumbai , 17 सितंबर . नवी Mumbai इलाके में खुद को Police कर्मी बताकर रंगदारी वसूलने के आरोप में Police ने तीन लोगों को गिरफ्तार किया है. इन तीनों की पहचान राज कांबले (41), संजय गावकर (52) और दिनेश गंगावणे (52) के रुप में की गई है. Police की टीम ने इन तीनों से पूछताछ कर रही है.

  साढे पैंतालीस लाख रुपये की शराब से भरे कंटेनर सहित एक तस्कर चढ़ा पुलिस के हत्थे

नवी Mumbai Police के एक अधिकारी ने Sunday को बताया कि तीनों आरोपितों ने 15 सितंबर को एक व्यक्ति का यह दावा करते हुए अपहरण कर लिया कि वह ड्रग तस्करी रैकेट में शामिल है और फिर उससे 50,000 रुपये की मांग की. लेकिन पीड़ित इन तीनों के चंगूल से भागने में सफल रहा और इसकी शिकायत नवी Mumbai Police स्टेशन में की. इसके बाद Police ने इन तीनों को गिरफ्तार कर लिया. Police टीम इन तीनों से गहन छानबीन कर रही है.

  हरियाणा के दो तस्कर गिरफ्तार, 18 लाख का अवैध गांजा बरामद

/प्रभात

न्‍यूज अच्‍छी लगी हो तो कृपया शेयर जरूर करें

Most Popular

To Top

ताजा खबरों के लिए हमारा ग्रुप ज्‍वाइन करें


This will close in 0 seconds