Maharashtra

सांताक्रुज में एक होटल में आग लगने से तीन की मौत, दो झुलसे

सांताक्रुज में Hotel गैलेक्सी में आग लगने से तीन लोगों की मौत, पांच झुलसे

Mumbai , 27 अगस्त . महानगर के सांताक्रुज इलाके में स्थित एक Hotel में Sunday को दोपहर अचानक आग लगने से तीन लोगों की मौत हो गई. जबकि अन्य दो लोग झुलस गए. झुसले ने लोगों को वीएन देसाई अस्पताल में भर्ती करवाया गया है. फायर ब्रिगेड के जवानों ने आठ लोगों सुरक्षित बचा लिया. मृतकों की पहचान नहीं हो सकी है. Police जांच पड़ताल कर रही है.

  भिवंडी में तेल टैंकर में आग लगने से हाईवे जाम, कोई हताहत नहीं

बताया गया कि सांताक्रुज इलाके में स्थित एक Hotel गैलेक्सी में दोपहर Hotel गैलेक्सी के तिसरी मंजिल पर अचानक आग लग गई थी. इसकी जानकारी मिलते ही फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची और राहत और बचाव कार्य शुरु किया. फायर ब्रिगेड के जवानों ने मौके से पांच लोगों को घायलावस्था में बाहर निकाला था. इनमें से रुपल कानजी (25), किशन एम(28) और क्रांतिलाल गोरधन वारा (48) की अस्पताल ले जाते समय मौत हो गई. जबकि अल्फा वखारिया (19) और मंजूला वखारिया (49) का इलाज वीएन देसाई अस्पताल में इलाज हो रहा है. फायर ब्रिगेड के जवानों ने Hotel से आठ लोगों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया था.

  बिहार से दबोचा मासूम से दुष्कर्म और हत्या का आरोपित

फायर ब्रिगेड के जवानों ने कड़ी मशक्कत के बाद Hotel में लगी आग को चार घंटे के बाद काबू पा लिया. खबर लिखे जाने तक यहां कुलिंग का काम जारी है. इस घटना की जांच सांताक्रुज Police स्टेशन की टीम कर रही है. अभी तक इस घटना में मृतकों और घायलों की पहचान नहीं हो सकी है.

  वाईवी केयर अर्थ फेस्टिवल में दौड़ लगायेंगे मुंबईकर

न्‍यूज अच्‍छी लगी हो तो कृपया शेयर जरूर करें

Most Popular

To Top

ताजा खबरों के लिए हमारा ग्रुप ज्‍वाइन करें


This will close in 0 seconds