टोक्यो . ब्राजील से जापान पहुंचे यात्रियों (Passengers) में कोरोना (Corona virus) का एक नया स्ट्रेन मिला है. यह स्ट्रेन दक्षिण अफ्रीका और ब्रिटेन में मिले अधिक संक्रामक स्ट्रेन से अलग है. जापानी स्ट्रेन के बारे में अधिक जानकारी जुटाने के लिए वैज्ञानिकों ने अध्ययन शुरू कर दिया है. जापान के स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा है कि ब्राजील से आए चार लोगों में नया स्ट्रेन पाया गया है. जापान ने ब्राजील को नए स्ट्रेन से बारे में बता दिया है और विश्व स्वास्थ्य संगठन (World Health Organization) को भी जानकारी भेज दी है.
जापान के स्वास्थ्य मंत्रालय का कहना है कि नया स्ट्रेन अधिक संक्रामक है या नहीं, यह पता लगाने के लिए अध्ययन किया जा रहा है. ब्राजील के स्वास्थ्य मंत्रालय का कहना है कि जापान से उन्हें पता चला है कि कोरोना के नए स्ट्रेन में 12 म्यूटेशन हैं. इनमें एक म्यूटेशन, ब्रिटेन और दक्षिण अफ्रीका में पाए गए नए कोरोना (Corona virus) जैसा ही है. इसकी वजह से संभव है कि जापानी स्ट्रेन भी अधिक संक्रामक हो. दो जनवरी को टोक्यो एयरपोर्ट पर ब्राजील से आए एक पुरुष यात्री को सांस लेने में तकलीफ हो रही थी, जबकि एक महिला यात्री को सिर दर्द और गले में तकलीफ थी. जबकि, तीसरे यात्री को बुखार था. चार लोगों में सिर्फ एक में कोई लक्षण नहीं था.
चारों यात्रियों (Passengers) को एयरपोर्ट पर ही क्वारनटीन कर दिया गया. कोरोना (Corona virus) के मामले बढ़ने के बाद जापान ने राजधानी टोक्यो और आसपास के चार राज्यों में आपातकाल लागू कर दिया है. जापान में अब तक कोरोना (Corona virus) के कुल मामलों की संख्या 2 लाख 89 हजार से अधिक हो चुकी है और करीब 4,060 लोगों की देश में कोरोना से मौत हो चुकी है.