Maharashtra

डोंबिवली में तीन मंजिला इमारत गिरी, एक की मौत

डोंबिवली में तीन मंजिला इमारत गिरी, एक की मौत

Mumbai , 14 सितंबर . Thane जिले के डोंबिवली में अहिरे रोड पर Friday की शाम आदिनारायण कृपा नामक तीन मंजिला इमारत ढह जाने से एक व्यक्ति की मौत हो गई. इस घटना में इमारत का मलबा गिरने से अन्य मकान भी गिर गए हैं. घटना की सूचना मिलते ही कल्याण -डोंबिवली नगर निगम की टीम और फायर ब्रिगेड के जवान मौके पर पहुंचे और राहत और बचाव कार्य शुरू किया है.

  ओशिवारा में हीरा-पन्ना मॉल में आग लगने से फायर ब्रिगेड के तीन जवान घायल

डोंबिवली में आदिनारायण कृपा इमारत आज शाम अचानक ढह गई. घटना की जानकारी मिलते ही फायर ब्रिगेड के जवान मौके पर पहुंचे और मलबे से निकाल कर सुनील लोधिया और उनकी पत्नी दिप्ती लोधिया को नजदीकी अस्पताल में पहुंचाया लेकिन अस्पताल में इलाज के दौरान सुनील लोधिया की मौत हो गई.

  भिवंडी में तेल टैंकर में आग लगने से हाईवे जाम, कोई हताहत नहीं

कल्याण डोंबिवली नगर निगम के सहायक आयुक्त सोनम देशमुख के अनुसार इस इमारत में 40 परिवार रह रहे थे लेकिन नगर निगम ने इस इमारत को खतरनाक घोषित कर दिया था. यहां रहने वाले परिवारों को घर खाली करने का नोटिस जारी किया गया था. इस इमारत के बगल में स्थित घरों में रहने वालों को भी घर खाली करने के नोटिस दिए गए थे. नगर निगम की टीम यहां राहत और बचाव कार्य कर रही है.

  वाईवी केयर अर्थ फेस्टिवल में दौड़ लगायेंगे मुंबईकर

/प्रभात

न्‍यूज अच्‍छी लगी हो तो कृपया शेयर जरूर करें

Most Popular

To Top

ताजा खबरों के लिए हमारा ग्रुप ज्‍वाइन करें


This will close in 0 seconds