UDAIPUR

नाथद्वारा मंदिर के तिलकायत श्री राकेश महाराज विद्या विभूषण अलंकरण सम्मान से अलंकृत

Udaipur .  Rajasthan सरकार द्वारा नाथद्वारा मंदिर के तिलकायत एवं श्रीनाथजी मंदिर मंडल बोर्ड के अध्यक्ष गो.ति. 108 राकेश जी (श्रीइंद्रदमन जी) महाराज को शिक्षा के क्षेत्र में किए गए अतुलनीय योगदान के लिए  “विद्या विभूषण अलंकरण“ से सम्मानित किया गया.

Rajasthan सरकार के शिक्षा मंत्रालय द्वारा बिड़ला ऑडिटोरियम jaipur में आयोजित 27 वे भामाशाह पुरुस्कार समारोह में शिक्षा के क्षेत्र में वल्लभ कुल द्वारा किए गए अविस्मरणीय कार्य एवं योगदान के लिए राकेश महाराज को विद्या विभूषण अलंकरण सम्मान से अलंकृत किया. यह पुरुस्कार मुख्य अतिथि शिक्षा मंत्री डॉ.बी.डी कल्ला ने भेंट किया. इस अवसर पर शासन सचिव नवीन जैन, शिक्षा निदेशक डॉ.कानाराम और विशिष्ठ सचिव शिक्षा विभाग एवं पंचायती राज चित्रा गुप्ता एवं अतिरिक्त सचिव शिक्षा विभाग किशोर कुमार उपस्थित रह. तिलकायत महाराज की और से उनके प्रतिनिधि सुधाकर उपाध्याय अधिकारी कृष्ण भंडार तथा राजेश्वर त्रिपाठी मुख्य जनसंपर्क अधिकारी ने यह पुरस्कार प्राप्त किया.

  अरावली फाउंडेशन द्वारा दी गई फर्स्ट एड ट्रेनिंग से 5 हजार लोगों को आपातकालीन स्थिति में मदद करने की जानकारी

State government की और से दिए गए पुरुस्कार के पश्चात् तिलकायत महाराज ने आशीर्वाद स्वरूप यह सन्देश दिया कि गुसांईजी के द्वारा प्रारम्भ परोपकार के कार्य एवं जनसेवा की भावना से शिक्षा ग्रहण कर सभी तिलकायत महानुभावो के द्वारा शिक्षा, चिकित्सा, बगीचों (उद्यान) निर्माण, गौ सेवा के संरक्षण के लिए गौशाला निर्माण, कुएं तथा तालाबों का निर्माण जैसे पुण्यशाली कार्यो में अपना योगदान दिया गया तथा भविष्य में भी ऐसे पुनीत एवं जन कल्याणकारी विकास कार्यो में तिलकायत परिवार सदैव ही तत्पर रहेगा. उन्होंने यह भी कहा कि सेवा का यह मनोरथ ठाकुर जी के कृपा से सतत जारी रहेगा.

  MDS की लक्षिता राज सौलंकी का राज्य स्तरीय साइकलिंग प्रतियोगिता में चयन

ज्ञात रहे वर्तमान मंदिर मंडल नाथद्वारा के अध्यक्ष के रूप में तिलकायत राकेश महाराज नाथद्वारा क्षेत्र में अनेक स्कूल, महाविद्यालय, धार्मिक संस्थान चिकित्सालय, सांस्कृतिक, साहित्यिक व कलाओं  के संरक्षण श्रेष्ठतम कार्यों में सदैव प्रतिबद्ध व सेवारत है.

न्‍यूज अच्‍छी लगी हो तो कृपया शेयर जरूर करें
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Most Popular

To Top

ताजा खबरों के लिए हमारा ग्रुप ज्‍वाइन करें


This will close in 0 seconds