उदयपुर (Udaipur). बेडवास स्थित जीबीएच जनरल हॉस्पीटल में आयोजित शिविर में अब तक 18 सौ को निःशुल्क परामर्श दिया जा चुका है. यह शिविर 22 दिसंबर तक आयोजित होगा. ग्रुप डायरेक्टर डॉ. आनंद झा ने बताया कि जीबीएच जनरल हॉस्पीटल में न्यूरो सर्जरी, न्यूरोलॉजी, यूरोलॉजी और आर्थोपेडिक विभाग का विशाल सुपर स्पेशियलिटी चिकित्सा परामर्श शिविर आयोजित किया जा रहा है. इसमें चिकित्सकीय परामर्श पूर्णतः निःशुल्क रखा गया है.
इसमें ईईजी, एमआरआई, यूरोफ्लोमेट्री, पीएसए, सीटी स्कैन, एक्स-रे सहित अन्य जांचों में छूट दी गई है. इसमें लेजर से पथरी का ऑपरेशन, कुल्हा एवं घुटना प्रत्यारोपण सर्जरी आदि पर भी विशेष छूट दी गई हैं. अब तक शिविर में 18 सौ से अधिक रोगी उपचार के लिए पहुंच चुके हैं. इसमें सर्वाधिक न्यूरो सर्जरी एवं न्यूरोलॉजी विभाग में मरीज पहुंचे. इसके बाद मूत्र रोग संबंधित शिकायत वाले 435 लोग अब तक शिविर में लाभ ले चुके हैं. शिविर में सर्जरी के लिए आर्थोपेडिक विभाग में 42 लोगों का रजिस्ट्रेशन हुआ है. यह शिविर 22 दिसंबर तक आयोजित होगा.