गया . करीब तीन माह पूर्व एक कार से युवक का शव बरामद होने के मामले में पुलिस (Police) ने बताया कि शिक्षिका पत्नी ने ही प्रेम प्रंसग के चलते पति की हत्या (Murder) कराई थी. पत्नी ने पति को मारने के लिए 12 हजार रूपये की सुपारी दी थी. ये मामला गया जिले के गुरारू थाना क्षेत्र का है. जहां के घटेरा पुल के पास 5 अक्टूबर 2020 को पुलिस (Police) ने आल्टो कार से एक युवक का शव बरामद किया था. शव का गला कटा हुआ था. इस मामले में पुलिस (Police) ने बताया कि मृतक राकेश कुमार की पत्नी रेखा देवी ने ही अपने प्रेमी अशोक दास और एक युवक बबन कुमत के साथ मिलकर घटना को अंजाम दिया था. रेखा देवी औरंगाबाद (Aurangabad) जिले के मदनपुर के एक स्कूल में शिक्षिका है.
शिक्षिका के प्रेमी ने बबन कुमार नामक युवक को शिक्षिका के पति राकेश कुमार को मारने के लिए 12 हजार रुपये की सुपारी दी थी. उसके बाद प्रेमी अशोक दास और बबन कुमार गुरारू के मथुरा (Mathura) पुर बाजार पहुंचे. 55 रुपये का चाकू खरीदा. मृतक राकेश कुमार भाड़े पर गाड़ी चलाता था. दोनों राकेश की गाड़ी पर बैठ गए और सुनसान रास्ता मिलते ही दोनों ने बेरहमी से गला रेतकर मौत के घाट उतार दिया. टिकारी डीएसपी नागेंद्र कुमार ने बताया कि जब अशोक दास को गिरफ्तार किया तो सारे राज खुलना शुरू हुये. डीएसपी नागेंद्र कुमार ने बताया कि अशोक दास के कबूलनामे के बाद शिक्षिका रेखा देवी को गिरफ्तार किया गया. रेखा देवी के मोबाइल की जांच की गई तो उसके अपने प्रेमी के साथ कई आपत्तिजनक वीडियो भी पुलिस (Police) के हाथ लगे हैं जिसे वह अक्सर चुपके से वीडियो रिकॉर्डिंग करती थी. पुलिस (Police) अब बबन कुमार को गिरफ्तार करने के लिए छापेमारी कर रही है.