कोरबा देश कि प्रतिष्ठित कंपनी LIC का वार्षिक अभिकर्ता सम्मान समारोह 2021 का आयोजन 21 फरवरी को सीएसईबी पूर्व स्थित सीनियर क्लब में किया जा रहा है. जिले के लियाफी शाखा क्रमांक 1 ने इसके लिए सुबह 9 बजे का समय निर्धारित किया है. जिसमें जिले और प्रदेश के समस्त एलआइसी अभिकर्ता और पदाधिकारीयो को आमंत्रित किया गया है. आपको बता दे कि LIC अपने उच्च गुणवत्तापूर्ण कार्य के कार्य के बदौलत देश मे अपनी सफल छवि बनाने में सफलता हासिल की है. प्रत्येक साल LIC अपने अभिकर्ताओं और कर्मचारियों को उत्साहित करने और सकारात्मक ऊर्जा के लिए सम्मान समारोह का आयोजन करती है, जिसमे अभिकर्ताओं LIC से जुड़े लोगों को उनके उच्च प्रदर्शन के लिए सम्मानित किया जाता है.
Please share this news