Madhya Pradesh

रजिस्ट्री व नामांकन की फाइलों को लंबित न रखें: तोमर

छायाचित्र.

-आवंटन समिति की बैठक में सात प्रकरणों का हुआ निराकरण

Gwalior, 18 सितम्बर . म.प्र. हाउसिंग एवं अधोसंरचना विकास मंडल प्रक्षेत्र Gwalior आवंटन समिति के समक्ष अनुमोदन के लिए रखे जाने वाले प्रकरण श्रमिक कॉलोनी, बिरला नगर लाइन नम्बर 1,2,3 एवं लेदर फैक्ट्री मुरार, सेवा नगर Gwalior के लंबित प्रकरणों के निराकरण के लिए गठित आवंटन समिति की बैठक ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर की अध्यक्षता में Monday को कमेठी हॉल कांचमील में आयोजित की गई. बैठक में नामांतरण एवं रजिस्ट्री से संबंधित लंबित 7 प्रकरणों का निराकरण त्वरित किया गया. इसके साथ ही उन्होंने अन्य प्रकरणों के शीघ्र निराकरण के निर्देश दिए.

  जबलपुर में 100 करोड़ की लागत से बनेगा रानी दुर्गावती का भव्य स्मारकः शिवराज

उन्होंने संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया कि म.प्र. हाउसिंग एवं अधोसंरचना विकास मंडल द्वारा बनाई गई कॉलोनी के निवासियों की रजिस्ट्री एवं नामांकन की फाइलों को छोटी छोटी कमियां दिखाकर लंबित न रखें. जो भी कमियां है उनको दूर कर शीघ्र सभी समस्याओं का निराकरण कराएं. इसके साथ ही अन्य आवश्यक दिशा निर्देश भी संबंधित अधिकारियों को दिए. बैठक में एसडीएम अतुल सिंह, सम्पदा अधिकारी कौशलेन्द्र चतुर्वेदी, कार्यपाल यंत्री राजेन्द्र तिवारी, मायाराम तोमर, जगराम कुशवाह, धारा सिंह सेंगर आदि उपस्थित रहे.

  खरगोन को मिली मेडिकल कॉलेज की सौगात, मुख्यमंत्री ने रखी देवी अहिल्या लोक की आधारशिला

न्‍यूज अच्‍छी लगी हो तो कृपया शेयर जरूर करें

Most Popular

To Top

ताजा खबरों के लिए हमारा ग्रुप ज्‍वाइन करें


This will close in 0 seconds