तिरुवनंतपुरम . एनिमेटेड सामग्री निर्माण में महारत रखने वाली मनोरंजन कंपनी टून्ज मीडिया (Media) समूह ने नया ओटीटी मंच मायटून्ज पेश किया है. कंपनी ने बताया कि बच्चों और पारिवारिक मनोरंजन के लिए यह भारत में अपनी तरह का पहला ओटीटी मंच है. इसके लिए टून्ज ने दुनिया भर के कई एप स्टोर, दूरसंचार कंपनियों, ओटीटी और कनेक्टेड टीवी कंपनियों के साथ समझौता किया है. कंपनी ने बताया कि मायटून्ज एप आईओएस, एंड्रायड, एंड्रायड टीवी प्लेस्टोर के साथ ही रोकू वीडियो-ऑन-डिमांड मंच, ऐपल टीवी और अमेजन फायर टीवी पर उपलब्ध है. इस बारे में टून्ज ने एयरटेल के साथ समझौता भी किया है.
Please share this news