
खूंटी, 14 सितंबर . उपायुक्त लोकेश मिश्र के निर्देश पर जिले के सभी प्रखंडों में मिशन इंद्रधनुष, एनीमिया मुक्त भारत कार्यक्रम और राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए Thursday को प्रशिक्षण का आयोजन किया गया.
मुरहू प्रखंड के सभागार में प्रशिक्षण कार्यक्रम में सिविल सर्जन डॉ नागेश्वर मांझी, प्रखण्ड विकास पदाधिकारी मिथिलेश कुमार सिंह, अंचल अधिकारी, एमओआइसी, सीडीपीओ, स्वास्थ्य कर्मी, एएनएम, बीटीटी, एसआइटी, आयुष्मान भारत डीपरीसी, सेविकाएं, सहायिका आदि उपस्थित थे.
मौके पर मिशन इंद्रधनुष, एनीमिया मुक्त भारत एवं राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस को सफल बनाने को लेकर प्रशिक्षण दिया गया और संबंधित अधिकारियों तथा कर्मियों को उनके कार्य और दायित्वों से अवगत कराया गया. उपायुक्त ने जिले में 16 सितंबर से पांच अक्टूबर तक घर घर टीकाकरण अभियान चलाने के निर्देश दिए. साथ ही हिदायत दी कि इस अभियान में एक भी बच्चा टीकाकरण से वंचित नहीं हो, इसका ध्यान रखा जा रहा.
यह टीकाकरण शून्य से दो वर्ष तक के बच्चों को और पांच वर्ष तक छूटे हुए बच्चों को टीका देना है. राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस कार्यक्रम का आयोजन 20 सितम्बर को सभी स्कूलों एवं आंगनबाड़ी केन्द्रों में तथा छूट गए बच्चों के लिए मॉप-अप दिवस 29 सितम्बर को आयोजित किया जाएगा.
/ अनिल/चंद्र प्रकाश
