Bihar

नवादा के धमौल में सड़क जाम के बाद बदला गया ट्रांसफार्मर,अधिकारियों की फजीहत

सड़क जाम करते नागरिक

नवादा, 16 सितम्बर . नवादा जिले के पकरीबरावां प्रखंड के धमौल बाजार में बीते दो दिनों से खराब 200 केवीए ट्रांसफार्मर को नहीं बदले जाने से गुस्साए बाजार के लोगों ने Saturday को सड़क जाम कर दिया.

कमरूलवारी के नेतृत्व में लोग सुबह होते ही धमौल बस स्टैंड पहुंच गए. इस बीच सड़क जाम कर आवागमन बाधित कर दिया. हालांकि Emergency सेवाओं से जुड़े वाहनों को डिस्टर्ब नहीं किया गया.

  शिक्षकों को प्रोन्नति में विभागीय नियम की हुई है अनदेखी : अभाविप

सड़क जाम कर रहे लोगों ने बिजली विभाग के प्रति नाराजगी जाहिर करते हुए जमकर नारेबाजी की. सड़क जाम कर लोगों ने अधिकारियों की खूब फजीहत की. लोगों का कहना था कि दो दिनों से बाजार में बिजली नहीं है. ट्रांसफार्मर खराब हो गया है. विभाग को सूचना देने के बाद भी विभाग सुस्ती दिखा रही है. नतीजा लोग सड़कों पर उतरने को मजबूर हुए.

  सीमांचल में बाढ़ जैसी स्थिति उत्पन्न, जलभराव ने लोगों की बढ़ाई परेशानी

इधर, जाम की सूचना मिलते ही प्रखंड विकास पदाधिकारी नीरज कुमार ने बिजली विभाग के अधिकारियों से बात की. उनके पहल पर दूसरा ट्रांसफार्मर भेजा गया.मौके पर पहुंचे स्थानीय सरपंच इंद्रजीत कुमार सिन्हा ने पहल करते हुए जाम हटवाया. जाम हटते ही आढ़ा- शेखपुरा पथ पर आवागमन बहाल हुआ.

धमौल में बीते कई दिनों से विद्युत व्यवस्था चरमराई हुई है. ढंग से 12 घंटा भी बिजली नहीं मिल रही है. बिजली के बिना इस उमस भरी गर्मी में लोग हलकान है. साथ ही पेयजल की भी समस्या उत्पन्न हो रही है. लोगों ने विद्युत व्यवस्था में सुधार की मांग की है.

  सीएम ने विभिन्न जिलों में स्टॉर्म वाटर ड्रेनेज योजनाओं का किया शिलान्यास

/गोविन्द

न्‍यूज अच्‍छी लगी हो तो कृपया शेयर जरूर करें

Most Popular

To Top

ताजा खबरों के लिए हमारा ग्रुप ज्‍वाइन करें


This will close in 0 seconds