उदयपुर (Udaipur). जनजाति क्षेत्रीय विकास विभाग द्वारा सोमवार (Monday) को बेणेश्वर धाम पर संभाग की जनजाति प्रतिभाओं के सम्मान समारोह का आयोजन जनजाति क्षेत्रीय विकास मंत्री अर्जुनसिंह बामनिया के मुख्य आतिथ्य में किया जाएगा. इस दौरान विभागीय समीक्षा बैठक भी आयोजित होगी.
टीआरआई निदेशक जितेन्द्र कुमार पाण्डे ने बताया कि बेणेश्वर धाम पर सोमवार (Monday) को आयोजित होने वाला यह प्रतिभा सम्मान समारोह कोविड 19 प्रोटोकोल को ध्यान में रखते हुए लघु स्तर पर किया जा रहा है. समारोह में वर्ष 2019 में उल्लेखनीय उपलब्धि प्राप्त करने वाली 21 जनजाति प्रतिभाओं को मंत्री बामनिया द्वारा प्रतीक चिह्न एवं प्रमाण-पत्र देकर सम्मानित किया जायेगा. उन्होंने बताया कि इस वर्ष प्रतिभा सम्मान समारोह हेतु 210 प्रतिभाओं का चयन योग्य आवेदन प्राप्त हुए है. सम्मान के तहत प्रोत्साहन राशि छात्र-छात्राओं के बैंक (Bank) खातों में सीधे हस्तान्तरित की जायेगी. शेष विद्यार्थियों को रजिस्टर्ड डाक द्वारा प्रमाण पत्र एवं प्रतीक चिह्न निवास स्थान पर प्रेषित किये जायेंगें. पाण्डे ने बताया कि समारोह पश्चात वेणेश्वर धाम विकास पर मंत्री बामनिया द्वारा विभिन्न विभागों के साथ समीक्षा बैठक ली जायेगी.