Assam

ट्रक दुर्घटनाग्रस्त, घंटे भर राष्ट्रीय राजमार्ग 37 पर लगा रहा जाम

ट्रक दुर्घटनाग्रस्त, घंटा लग रहा राष्ट्रीय राजमार्ग 37 पर जाम

Guwahati , 12 सितंबर . Guwahati के बाहरी इलाका जोराबाट और इसके आसपास में आज एक ट्रक पलट जाने की वजह से घंट जाम लग रहा. नौ माइल इलाके में राष्ट्रीय राजमार्ग 37 की हालत जर्जर होने की वजह से सामान ले जा रहा ट्रक राष्ट्रीय राजमार्ग पर पलट गया. जिसकी वजह से राष्ट्र राजमार्ग 37 पर घंटों जाम लगा रहा.

Guwahati की ओर जाने वाली और Guwahati से आने वाली सड़क पर दोनों तरफ सुबह से दोपहर 12:00 तक जाम लग रहा. नौ माइल और आठ माइल इलाके में राष्ट्र राजमार्ग 37 की हालत काफी जर्जर है जिसकी वजह से आए दिन इलाके में जाम लगा रहता है . जाम की वजह से जहां एक और Passengers को काफी मुसीबत का सामना करना पड़ रहा है.

  राज्यपाल ने किया श्रीमंत शंकरदेव संघ केंद्रीय नामघर का दौरा

सड़क की जर्जर स्थिति से 50 से अधिक स्कूल बस स्कूल तक नहीं पहुंच सके. बसों को वापस लौटना पड़ा. स्थानीय लोगों ने कहा कि राष्ट्रीय राजमार्ग 37 पर जगह-जगह गड्ढे हो गए हैं, वही नौ माइल आठ माइल इलाके में सड़क की हालत काफी जर्जर हो गयी है. जिसकी वजह से इन दिनों इस मार्ग से गुजरने वाले लोगों को काफी मुसीबतों का सामना करना पड़ रहा है . राष्ट्र राजमार्ग प्राधिकरण इस ओर कोई ध्यान नहीं दे रहा है. वहीं टोल गेट पर सभी वाहनों से पैसा तो वसूला जाता है लेकिन सड़क की मरम्मत नहीं की जाती. समय रहते अगर सड़क की मरम्मत नहीं की गई तो आने वाले समय में सड़क दुर्घटनाओं में वृद्धि हो सकती है.

  श्रीमंत शंकरदेव की जयंती पर मुख्यमंत्री पहुंचेंगे बटद्रवा

/ असरार

न्‍यूज अच्‍छी लगी हो तो कृपया शेयर जरूर करें

Most Popular

To Top

ताजा खबरों के लिए हमारा ग्रुप ज्‍वाइन करें


This will close in 0 seconds