Maharashtra

हाईवे पर ट्रक में लगी आग

हाईवे पर ट्रक में लगी आग

Mumbai ,29 अगस्त .पालघर जिले में Mumbai -Ahmedabad राजमार्ग पर Tuesday को एक ट्रक में आग लग गई जिससे महामार्ग पर कुछ घंटों तक यातायात बाधित रहा.

घटना के बाद बोईसर औऱ दहानू के दमकल विभागों को सूचना दी गई लेकिन दमकल वाहनों के आने तक ट्रक जल कर पूरी तरह से खाक हो गया. आग लगने के कारण का पता लगाया जा रहा है.

  अमरावती जिले में गहरी खाई में गिरी कार, चार की मौत

इस हादसे में कोई हताहत नहीं हुआ है लेकिन ट्रक पूरी तरह से जलकर खाक हो गया. आग की लपटें दूर से देखी जा सकती थीं. ट्रक में मेढ़वन के पास राजमार्ग पर सुबह करीब आठ बजे आग लगी जब वह Gujarat से Mumbai की तरफ जा रहा था. आग की लपटें देखने के बाद ट्रक का चालक और सहायक उससे बाहर कूद गए. इस हादसे के कारण राजमार्ग पर वाहनों की आवाजाही कुछ घंटों तक बाधित रही.

  गिरगांव में मौसम शेड का हिस्सा गिरने से मची अफरा-तफरी

/योगेंद्र

न्‍यूज अच्‍छी लगी हो तो कृपया शेयर जरूर करें

Most Popular

To Top

ताजा खबरों के लिए हमारा ग्रुप ज्‍वाइन करें


This will close in 0 seconds