Jharkhand

पलामू में समय अवधि समाप्त होने के बाद भी 30 टन कोयला परिवहन करते ट्रक जब्त

जब्त ट्रक

पलामू, 15 सितंबर . समय अवधी समाप्त होने के उपरांत अवैध रूप से कोयले का परिवहन करने वाले ट्रक मालिक के खिलाफ जिला खनन पदाधिकारी ने मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी के पास Friday को परिवाद दायर किया एवं वाहन मालिक पर संज्ञान लेते हुए कार्रवाई का अनुरोध किया है. परिवाद के माध्यम से बताया गया कि अवैध खनिजों के परिवहन से सरकार के राजस्व की हानि होती है.

  युवा कांग्रेस ने खूंटी में चलाया यूथ जोड़ो बूथ जोड़ो कार्यक्रम

उल्लेखनीय है कि अनुमंडल पदाधिकारी मेदिनीनगर ने 14 सितंबर को क्षेत्र भ्रमण के दौरान रेड़मा चौंक के पास ट्रक संख्या (जेएच 02 एएक्स 5541) में 30 टन कोयला ले जाते पकड़ा एवं जांच के लिए कोयला समेत ट्रक को जब्त करते हुए थाने को सुपुर्द कर दिया. साथ ही जिला खनन पदाधिकारी को इसकी सूचना देते हुए जांच करने के निर्देश दिये. जिला खनन पदाधिकारी आनंद कुमार, टीओपी-2 पहुंच कर जेम्स पोर्टल पर जांच की तो पाया कि 13 सितंबर समय 12:39 तक की अवधि है. कोयले का परिवहन पूर्ण रूप से अवैध है, जिसके बाद डीएमओ के द्वारा खनिज परिवहनकर्ता के विरुद्ध मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी के पास परिवाद दायर किया गया.

  किसी भी उद्देश्य के लिए बच्चों की खरीद-फरोख्त करना दंडनीय अपराध : मनोरंजन कुमार

/ दिलीप कुमार/चंद्र प्रकाश

न्‍यूज अच्‍छी लगी हो तो कृपया शेयर जरूर करें

Most Popular

To Top

ताजा खबरों के लिए हमारा ग्रुप ज्‍वाइन करें


This will close in 0 seconds