शुभ संवत 2077, शाके 1942, सौम्य गोष्ठ, पौष शुक्ल पक्ष, शरद ऋतु, गुरु उदय पूर्वे शुक्रोदय पूर्वे तिथि षष्ठी, मंगलवासरे, उ.भाद्र पद नक्षत्रे, शिव योगे, तैतिल करणे, मीन की चंद्रमा, मूल प्रा.दिन में 10/27 सर्वार्थ सिद्धयोग शस्त्र निर्वाण मुर्हूत तथापि उत्तर दिशा की यात्रा शुभ होगी.
आज जन्म लिए बालक का फल……..
आज जन्म लिया बालक योग्य बुद्धिमान ट्रांसपोटर तथा ट्रक, बस का मालिक वाहन चालक तथा वाहन से सुखी भूमि भवन का मालिक जिद्दी हठी योगी तथा लकड़ी का व्यापारी तथा लकड़ी का आरा मशीन वाला होगा.
मेष- धन लाभ आशानुकूल सफलता का हर्ष होगा कार्यवृत्ति में सुधार तथा प्रतिष्ठा बढ़े.
वृष- योजनाएं पूर्ण हो शुभ समाचार से समस्या संभव पूर्ण हो तथा कार्य अवश्य बनेंगे.
मिथुन- कार्य व्यवसाय गति मंद रहे असमर्थता का वातावरण अवश्य ही बना रहेगा ध्यान दें.
कर्क- दैनिक व्यवसाय में थकावट तथा बेचैनी कुछ सफलता के साधन जुटाये कार्य बन जायेंगे.
सिंह- अलोचना से बचिये कार्य कुशलता से पूर्ण संतोष संतुष्ट होगें तथा संतोष बना रहेगा.
कन्या- भोग ऐश्वर्य में समय बीतेगा शारीरिक थकावट तथा बेचैनी अवश्य ही बढ़ेगी.
तुला- व्यवसायिक चिन्ता बनी ही रहेगी आशानुकूल सफलता से संतोष अवश्य होवेगा.
वृश्चिक- मित्र वर्ग विशेष फलप्रद रहें तथा सुखवर्धक योजना अवश्य ही बन जायेगी.
धनु- तनाव पूर्ण वातावरण चलता ही रहेगा तथा चिन्ताएं बढ़ेगी ध्यान अवश्य रखें.
मकर- कार्यवृत्ति में सुधार तथा सामाजिक कार्य में प्रतिष्ठा सदैव ही बनी रहेगी.
कुंभ- कार्य व्यवसाय गति मंद चोट आदि का भय अवश्य ही बन जायेगा ध्यान देवें.
मीन- आशानुकूल सफलता का हर्ष बिगड़े हुए कार्य बने तथा कार्य योजना फलीभूत हो.
मंगलवार का राशिफल : शारीरिक थकावट तथा बेचैनी अवश्य ही बढ़ेगी
Please share this news