UDAIPUR

अवैध हथियारों की तस्करी करने वाले दो आरोपी गिरफ्तार

Udaipur . Udaipur Police ने अवैध हथियारों की रोकथाम के लिए चलाए जा रहे अभियान के तहत दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार आरोपियों की पहचान रोहित उर्फ रोहिताश निवासी उनवास थाना खमनोर जिला राजसंमद हाल गायत्री नगर, बडगांव जिला Udaipur और हुकमसिंह पिता मनोहरसिंह निवासी नामली, ब्राहम्णो का खेरवाडा थाना झाडोल हाल बेदला थाना सुखेर जिला Udaipur के रूप में हुई है.

  छात्र द्वारा आत्महत्या : प्रधानाचार्य के खिलाफ मामला दर्ज, APO

Police ने इन आरोपियों के पास से दो अवैध पिस्टल और दो मैगजीन बरामद की हैं. Police के अनुसार, आरोपी अवैध हथियारों की तस्करी में लिप्त थे. इनके पास से बरामद हथियारों का उपयोग आपराधिक गतिविधियों में किया जा सकता था. Police ने आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके खिलाफ आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज किया है. मामले की जांच जारी है.

  गुलाबबाग बर्ड पार्क में लाल मुनिया का परिवार बढ़ा

अभियुक्त रोहित उर्फ रोहिताश और हुकम सिंह दोनों ही शातिर बदमाश हैं. इनके खिलाफ पहले भी अवैध हथियार रखने और अन्य अवैध गतिविधियों के संबंध में मामले दर्ज हैं. Udaipur Police की यह कार्रवाई अवैध हथियारों की तस्करी और आपराधिक गतिविधियों को रोकने में एक महत्वपूर्ण कदम है.

न्‍यूज अच्‍छी लगी हो तो कृपया शेयर जरूर करें
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Most Popular

To Top

ताजा खबरों के लिए हमारा ग्रुप ज्‍वाइन करें


This will close in 0 seconds