
सोनीपत, 18 सितंबर . बलम्बा निवासी सोनूMurder कांड में थाना सदर गोहाना की Police नेMurder की घटना में शामिल दो और आरोपी Monday को गिरफ्तार किए हैं. 11 सितंबर को गांव खानपुर के पास बजाना रोङ पर सोनू कीMurder कर दी गई थी.
बलम्बा निवासी जगदीश ने थाना सदर गोहाना में शिकायत दी थी कि उसके छोटा बेटा सोनू महम में रहता था. 11 सितंबर से लापता था. 12 सितंबर को उसको सूचना मिली कि गांव खानपुर के पास बजाना रोङ पर सोनू कीMurder कर दी गई. Police ने थाना सदर गोहाना में केस दर्ज किया औरजांच अधिकारी एसआई महाबीर ने अपनी Police टीम के साथ आरोपी सुधीर निवासी महम Rohtak को पहले ही गिरफ्तार करके न्यायालय में पेश कर 4 दिन Police हिरासत रिमांड पर लिया था. Monday को एसआई महाबीर ने दो और आरोपियों दीपक वासी आदर्श नगर गोहाना व पुर्व वासी महम Rohtak को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार आरोपियों दीपक व पुर्व को न्यायालय में पेश कर से एक दिन Police हिरासत रिमांड लिया है.
