

गोलाघाट (असम), 15 सितंबर . जिले की बोकाजान उपमंडल Police द्वारा नशा विरोधी अभियान के दौरान खटखटी से एक महिला समेत दो तस्करों को हेरोइन के साथ गिरफ्तार कर लिया गया. Police द्वारा आज दी गई जानकारी के अनुसार Thursday की रात Police ने डिमापुर की ओर से आ रही एक रात्रि बस की नियमित तलाशी ली.
तलाशी के दौरान Police एक महिला यात्री के पास से चार साबुनदानी में 47.9 ग्राम हेरोइन बरामद किया. गिरफ्तार महिला तस्कर ने कपड़ों के बीच में हेरोइन को छिपाकर रखा था.
Police ने घटना के संबंध में लखीमपुर की पापरी दास और प्रीतम प्रकाश नेउग को हिरासत में लिया है और उनसे पूछताछ कर रही है. Police ने बताया कि जब्त किए गए हेरोइन की बाजार में कीमत लगभग 5 लाख रुपये आंकी गई है.
/ श्रीप्रकाश
