
Mumbai , 26 अगस्त . Mumbai Police की एंटी-नारकोटिक्स सेल (एएनसी) ने अंधेरी से 46 लाख रुपये से अधिक की एमडी ड्रग्स के साथ दो लोगों को गिरफ्तार किया है.
Police के अनुसार आरोपितों के कब्जे से 230 ग्राम एमडी ड्रग बरामद की गई है. Police को इस मामले की जानकारी गोपनीय सूत्रों से मिली थी. इसी आधार पर Mumbai Police की एएनसी शाखा ने अंधेरी के मरोल इलाके में Saturday को छापा मारकर दोनों लोगों को नशीली पदार्थ के साथ गिरफ्तार किया है. इस मामले की छानबीन एएनसी Police टीम कर रही है.
