
Mathura , 19 सितम्बर . वृंदावन कोतवाली की Police चौकी बांकेबिहारी क्षेत्र स्थित Bihar घाट पर यमुना में स्नान करते हुए वायुसेना के जवान सहित दो डूब जाने की घटना में Tuesday शाम तक गोताखोरों को कोई सफलता नहीं मिली है. यमुना के गहरे जल में डूबा युवक वायुसेना का जवान था. जबकि दूसरा व्यक्ति केशीघाट में स्नान के दौरान डूब गया.
उन्नाव के गांव पतारी का रहने वाला अभिनाश सिंह (24) अपने बुआ के बेटे अभिषेक निवासी Kanpur के साथ वृंदावन दर्शन करने आए थे. अभिनाश और अभिषेक Tuesday यमुना स्नान के लिए बिहारघाट पर गए थे.
अभिषेक घाट किनारे कपड़े उतार रहे थे, जबकि अभिनाश कपड़े उतार कर यमुना नहाने के लिए चला गया. अभिषेक जब तक कपड़े उतार कर यमुना खान के लिए जाता तब तक अभिनाश सिंह यमुना में डूबने लगा. अभिनाश सिंह को डूबते देख अभिषेक सिंह ने शोर मचाना शुरू कर दिया. उन्नाव के गांव पतारी का रहने वाला अभिनाश Bangalore में एयर फोर्स में जवान के पद पर तैनात था. सूचना पाकर पहुंची Police ने स्टीमर और एक दर्जन गोताखोरों के साथ तलाश की लेकिन शाम तक कोई सफलता हाथ नहीं लगी.
वहीं दूसरा मामला केशीघाट का है जहां समीप ही बने कच्चे घाट पर एक अज्ञात व्यक्ति के डूबने का मामला प्रकाश में आया है. स्थानीय नाविकों के अनुसार यमुना में स्नान के दौरान यमुना में डूबता दिखाई दिया, जिसकी सूचना नाविकों द्वारा Police को दी. वहीं मौके पर पहुंची Police ने स्थानीय गोताखोरों की मदद से तलाश शुरू कर दी.
/महेश/आकाश
