Uttar Pradesh

सोनभद्र : पीपुल्सवार ग्रुप संगठन के दो हार्डकोर नक्सली गिरफ्तार

सोनभद्र: पीपुल्सवार ग्रुप संगठन के दो हार्डकोर नक्सली गिरफ्तार

सोनभद्र, 18 सितम्बर . जनपद में साल 2003 में हुई बमबारी की घटना में वांछित पीपुल्सवार ग्रुप संगठन के दो हार्डकोर नक्सलियों को Police ने गिरफ्तार किया है.

Police अधीक्षक डाॅ. यशवीर सिंह ने Monday को बताया कि पकड़े गए वांछित पीपुल्सवार ग्रुप संगठन के दो हार्डकोर नक्सली सोनभद्र निवासी छोटेलाल व Bihar के रोहतास जिला निवासी आदित्य है. ये लोग संगठन के मुखिया कामेश्वर बैठा के इशारे पर काम करते थे. वे इस संगठन के सक्रिय सदस्य है.

  भाजपा कार्यकर्ताओं ने स्वच्छता के लिए श्रमदान कर स्वच्छता प्रहरियों को सम्मानित किया

एसपी ने बताया कि वर्ष 2003 में नक्सली संगठन पीपुल्सवार ग्रुप द्वारा थाना कोन क्षेत्र में बमबारी की घटना की गयी थी, जिसमें कुछ लोग गम्भीर रुप से घायल हो गये थे. इस घटना के संबंध में थाना कोन में मुकदमा दर्ज कराया था. जांच में इन दोनों के नाम प्रकाश में आये थे. ये दोनों काफी दिनों से फरार चल रहे थे, जिनकी तलाश में Police की टीमें लगी थी.

  हिन्दी विश्वविद्यालय में एक घण्टा श्रमदान कर बापू को दी गई स्वच्छांजलि

/ पीयूष /पदुम नारायण

न्‍यूज अच्‍छी लगी हो तो कृपया शेयर जरूर करें

Most Popular

To Top

ताजा खबरों के लिए हमारा ग्रुप ज्‍वाइन करें


This will close in 0 seconds