CRIME

सुलतानपुर : युवती को घायल कर नहर मे फेंकने वाले दो हिस्ट्रीशीटर पुलिस मुठभेड़ मे घायल, गिरफ्तार

Sultanpur: Two history-sheeters who injured the girl and threw her in the canal, injured in police encounter, arrested

सुलतानपुर, 19 सितम्बर . थाना बल्दीराय का हिस्ट्रीशीटर दो सगे भाई ने एक युवती को झांसा देकर दिनभर गुमाया उसके बाद चाकू से घायल कर नहर में धक्का देकर फेंक दिया . दोनों आरोपित Police मुठभेड़ में घायल होने के बाद इलाज के लिए मेडिकल कालेज मे भर्ती किया गया.

Police अधीक्षक सोमेन वर्मा ने Tuesday को बताया कि थाना बल्दीराय निवासी पीड़िता, जो दिल्ली में कार्यरत थी . आरोपित गौसूजमां खाँ के कहने पर दिल्ली से सुलतानपुर पहुँची . जहाँ पर आरोपित ने पुराना परिचय होने के कारण पीड़िता को साथ लेकर अलग-अलग स्थानों पर दिनभर घूमते रहे . जब पीड़िता ने बताया कि उसकी शादी किसी और व्यक्ति के साथ तय हो रही है . आरोपित ने पीड़िता को धनपतगंज में हरौरा नहर के आगे पुल के पास ले गया . उसके बाद चाकू से उसके गले पर प्रहार किया व नहर में धक्का देकर फेंक दिया गया . पीड़िता का प्राथमिक उपचार सी.एच.सी. धनपतगंज में किया गया . इसके बाद जिला अस्पताल में रेफर किया गया . Police के अनुसार जिला अस्पताल सुलतानपुर में इलाज दौरान वर्तमान में पीड़िता की स्थिति सामान्य बताई गयी है . पीड़िता के भाई की तहरीर पर थाना धनपतंगज में Police ने मुकदमा पंजीकृत किया है .

  महिला ने फांसी लगाकर की आत्महत्या

थाना धनपतगंज, बल्दीराय व स्वाट टीम ने आरोपित की तलाश में लगी है. Police टीम मुखबिर की सूचना प्राप्त पर घेराबन्दी किया गया .आरोपित एवं उसके साथी द्वारा गिरफ्तारी से बचने हेतु Police बल पर फायरिंग की गयी . Police टीम ने आत्मरक्षार्थ जवाबी कार्यवाही में गौसजमां खाँ तथा उसके बड़े भाई अफरोज खाँ को गोली लगी .

  दरोगा को एंटी करप्शन टीम ने रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों पकड़ा

दोनों आरोपित को प्राथमिक उपचार हेतु सी.एच.सी. बल्दीराय भेजा जा चुका है . Police के अनुसार गौसजमां खाँ थाना बल्दीराय का हिस्ट्रीशीटर है एवं विगत कई महीनों से Mumbai में रहता था . वर्तमान में एकMurder की घटना के ट्रायल में सुलतानपुर आया हुआ था . अफरोज भीMurder का आरोपित है, इसके अलावा भी इन दोनों भाईयों पर सुलतानपुर व Ayodhya में कई आपराधिक मुकदमे पंजीकृत हैं .

  मेरठ में पुलिस के साथ मुठभेड़ में दो गो-तस्कर घायल

/दयाशंकर/बृजनंदन

न्‍यूज अच्‍छी लगी हो तो कृपया शेयर जरूर करें

Most Popular

To Top

ताजा खबरों के लिए हमारा ग्रुप ज्‍वाइन करें


This will close in 0 seconds