Maharashtra

बीड़ जिले में कार हादसे में दो लोगों की मौत, 6 लोग घायल

बीड़ जिले में कार हादसे में दो लोगों की मौत, 6 लोग घायल

Mumbai , 26 अगस्त . बीड़ जिले में बीड़-पाथर्डी हाइवे पर मनूर इलाके में हुए कार हादसे में दो लोगों की मौत हो गई और छह लोग घायल हो गए. मृतकों में एक व्यक्ति और उसकी 8 माह की भांजी है.

Police के अनुसार बीड़ जिले के तगाडग़ांव के निवासी गन्ना मजदूर अपने परिवार के साथ कार में मोहता देवी का दर्शन करने के लिए Saturday को देर रात अपने गांव से निकले थे. रास्ते में अचानक चालक ने कार पर नियंत्रण खो दिया और कार मनूर गांव के पास एक पेड़ से टकरा गई.

  वाईवी केयर अर्थ फेस्टिवल में दौड़ लगायेंगे मुंबईकर

इस दुर्घटना में गोकुल नाइकनवरे (40) और उनकी भांजी दिव्या मडके ( 8 माह) की मौके पर ही मौत हो गई. इस हादसे में लताबाई नाइकनवरे (60), उषाबाई नाइकनवरे ( 35), दादा गोकुल (14), प्रगति गोकुल ( 15), कोमल मडके ( 24) और बालू सातले (उम्र 18) घायल हो गए हैं. बताया जा रहा है कि रास्ता खराब होने की वजह से चालक का नियंत्रण बिगड़ गया था, जिससे यह हादसा हुआ.

  ओशिवारा में हीरा-पन्ना मॉल में आग लगने से फायर ब्रिगेड के तीन जवान घायल

न्‍यूज अच्‍छी लगी हो तो कृपया शेयर जरूर करें

Most Popular

To Top

ताजा खबरों के लिए हमारा ग्रुप ज्‍वाइन करें


This will close in 0 seconds