Assam

अवैध कोयला खदान में दो खनन मजदूरों की मौत

Two labourers died in illegal coal mining

तिनसुकिया (असम), 19 सितंबर . ऊपरी असम के तिनसुकिया जिले में टिपोंग कोलियरी के तहत साली इलाके में एक अवैध कोयला खदान में आज दो खनन मजदूरों की मौत हो गई. सूत्रों ने बताया कि मजदूरों की मौत का कारण खदान से निकलने वाली जहरीली गैस के संपर्क में आना था. श्रमिकों की पहचान नहीं हो पाई है. सहकर्मियों ने कहा कि वे मेघालय के तुरा से थे. Police मामले की जांच कर रही है.

  फकीराग्राम सहकारी समिति की वर्षिक साधारण सभा 28 को

/ श्रीप्रकाश

न्‍यूज अच्‍छी लगी हो तो कृपया शेयर जरूर करें

Most Popular

To Top

ताजा खबरों के लिए हमारा ग्रुप ज्‍वाइन करें


This will close in 0 seconds